कदाचारमुक्त होगी इंटर की परीक्षा

स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों को मिले कई टिप्स, शिक्षा विभाग ने कार्यशाला में दी कई जानकारी कटिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के सफल संचालन को लेकर सोमवार को वीक्षकों काे एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. महेश्वरी एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्वच्छ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 5:14 AM

स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर वीक्षकों को मिले कई टिप्स, शिक्षा विभाग ने कार्यशाला में दी कई जानकारी

कटिहार : इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 के सफल संचालन को लेकर सोमवार को वीक्षकों काे एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. महेश्वरी एकेडमी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए जारी मार्गदर्शिका पर क्षमतावर्द्धन किया गया. कुल 10 प्रशिक्षकों ने अलग-अलग ग्रुप में बंटे वीक्षकों को स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए टिप्स दिये. प्रशिक्षकों ने बताया कि 24 फरवरी से 5 मार्च 2016 तक इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होनी है.
परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन व परीक्षा में कदाचार को रोकने को लेकर व्यापक दिशा निर्देश दिये गये हैं. साथ ही प्रशिक्षकों ने वीक्षकों का क्षमता वर्धन करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में भी परीक्षार्थियों के भविष्य हित को ध्यान में रखते हुए इंटर परीक्षा स्वच्छ वातावरण में कदाचारमुक्त संपन्न कराना वीक्षकों की जिम्मेदारी है. प्रशिक्षक हरेराम सिंह व चंद्रकांत गौतम ने अमदाबाद व मनिहारी प्रखंड के नामित वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया.
जबकि पवन कुमार भगत व ठाकुर आलोकानंद झा ने बारसोई-आजमनगर, संजीव कुमार रजक व आशुतोष कुमार ने बलरामपुर-कदवा, राकेश रोशन व विजय कुमार मिश्र ने कटिहार-डंडखोरा, घनश्याम प्रसाद व अख्तर आलम ने समेली-कोढ़ा, निकेश कुमार ठाकुर व पवन कुमार झा ने बरारी-प्राणपुर, प्रदीप रजक व दिलीप पासवान ने फलका-मनसाही तथा तेजनारायण सिंह व अजीत कुमार रंजन ने हसनगंज-कुरसेला के वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया.

Next Article

Exit mobile version