10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय कप्तान बने लारेब व आकांक्षा

इस वर्ष इस प्रतिष्ठापन समारोह में विक्रमशिला हाउस को चैंपियन हाउस की ट्रॉफी से नवाजा गया कटिहार : स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें विविध पदों से अलंकृत किया जाता है. आगामी सत्र 2016-17 के लिए इस समारोह के दौरान विद्यालय के कप्तान […]

इस वर्ष इस प्रतिष्ठापन समारोह में विक्रमशिला हाउस को चैंपियन हाउस की ट्रॉफी से नवाजा गया

कटिहार : स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व तथा उनकी योग्यता के आधार पर उन्हें विविध पदों से अलंकृत किया जाता है. आगामी सत्र 2016-17 के लिए इस समारोह के दौरान विद्यालय के कप्तान के रूप में लारेब हसन तथा आकांक्षा प्रिया को बनाया गया. विद्यालय का उप कप्तान बनने का गौरव शिवम कुमारी तथा जगत को प्राप्त हुआ. स्कूल के छात्रावास के कप्तान के रूप में राहुल कुमार का चयन किया गया.
यूनिफॉर्म इंचार्ज के रूप में रिचा, श्रेया तथा नैतिक का चयन हुआ. डिशिप्लीन इंचार्ज का पद प्रियांशु, आस्था तथा निशिका को दिया गया. कैंपस इंचार्ज का पद श्रुती राय,अभिशांक तथा अंकित को दिया गया. श्रृष्टि तथा रूचिका को प्रोग्राम इंचार्ज एवं एडिटर के रूप में मयंक तथा कृति को चयनित किया गया.
विद्यालय के नालंदा हाउस, विक्रमशिला हाउस, साकेत हाउस तथा तक्षशिला हाउस का कप्तान क्रमश: पोलोमी, आदित्य आनंद, आकांक्षा मित्तल तथा आयुष पोद्दार को बनाया गया. इनके अलावा काउंसिल मेंबरों में श्रेया कृति, जयप्रकाश, अभिषेक कुमार सिंह, प्रिया शर्मा, खुशी सिंघानियां, मनतासा,
श्रेया चपोलिया, वर्षा साहा तथा मुस्कान को भी विविध पदों से अलंकृत किया गया. इस अलंकार समारोह के दौरान विद्यालय के हाउस चैंपियन की भी घोषणा की गयी. स्कॉटिश पब्लिक स्कूल में बच्चों को चार हाउस नालंदा, साकेत, विक्रमशिला तथा तक्षशिला हाउसों में विभाजित किया गया है. इन हाउसों के बीच पूरे वर्ष विविध प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक हाउस के सालों भर के प्रदर्शन के आधार पर सबसे अधिक अंक अर्जित करने वाले हाउस को हाउस चैंपियन घोषित किया जाता रहा है.
इस वर्ष इस प्रतिष्ठापन समारोह में विक्रमशिला हाउस को चैंपियन हाउस की ट्रॉफी से नवाजा गया. साकेत, नालंदा तथा तक्षशिला को क्रमश: दूसरा, तीसरा और चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. प्रतिष्ठापन समारोह के दौरान स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ अविनाश ने बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व पर बल दिया तथा बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए उन्हें उचित माहौल और मार्ग दर्शन प्रदान करने के प्रति अपनी कटिबद्धता दोहरायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें