जेल से रची जा रही थी लूट की साजिश
कटिहार : कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार व बुधवार को छापेमारी अभियान में गिरफ्तार छह अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जेल से ही लूट की घटना की साजिश रची गयी थी. ये लोग कटिहार मंडल कारा में बंद अपराधी छोटू पोद्दार से संपर्क में था और उसके दिशा-निर्देश पर पश्चिम […]
कटिहार : कटिहार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार व बुधवार को छापेमारी अभियान में गिरफ्तार छह अपराधियों ने पुलिस को बताया कि जेल से ही लूट की घटना की साजिश रची गयी थी. ये लोग कटिहार मंडल कारा में बंद अपराधी छोटू पोद्दार से संपर्क में था और उसके दिशा-निर्देश पर पश्चिम बंगाल के दालकोला में एक लॉटरी व्यवसायी की लूट की योजना बना रहे थे. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, एक पिस्तौल व कारतूस बरामद किया गया है.
उन्होंने कहा कि पूछताछ के क्रम में एक अपराधी ने बताया कि मंडल कारा में बंद छोटू पोद्दार से उसकी लगातार संपर्क है तथा जेल से ही उसको फोन पर लूट को लेकर दिशा निर्देश दिया है. जब सीडीआर खंगाला गया तो उसका लोकेशन मंडल कारा ही बताया गया. हथियार सहित घटना में उपयोग में लाने वाले स्कॉर्पियों व अपाची बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल भी बरामद की है. एसपी ने कहा कि स्कॉर्पियों व मोटरसाइकिल लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाते थे. जिस कारण वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहन में लूटी राशि व हथियार अपराधी लेकर निकल जाता था और चेकिंग में पुलिस के हाथ खाली रह जाता था.