25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. वाहन चालकों ने किया सड़क जाम

कटिहार : लरामपुर थाना से सटे पश्चिम बंगाल की सीमा पर बंगाल पुलिस द्वारा ऑटो चालकों की गलत ढंग से पिटाई करने के विरोध में वाहन चालकों सहित ग्रामीणों ने करणदिघी थाना के टूंगीदिघी में स्टेट हाइवे-98 को जाम कर आगजनी की. इस दौरान लोगों ने रायगंज एसपी को बुलाने की मांग करते हुए दोषी […]

कटिहार : लरामपुर थाना से सटे पश्चिम बंगाल की सीमा पर बंगाल पुलिस द्वारा ऑटो चालकों की गलत ढंग से पिटाई करने के विरोध में वाहन चालकों सहित ग्रामीणों ने करणदिघी थाना के टूंगीदिघी में स्टेट हाइवे-98 को जाम कर आगजनी की. इस दौरान लोगों ने रायगंज एसपी को बुलाने की मांग करते हुए दोषी पुलिस के निलंबन की मांग कर रहे थे. मौके पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम, राकांपा नेता हबीबूर रहमान, मुखिया संघ अध्यक्ष अब्दुल सदम, प्रो शकलैन आदि के प्रयास के बाद भी प्रदर्शनकारी जाम हटाने पर राजी नहीं हुए. बलरामपुर थाना,

तेलता ओपी की पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर शांति बनाये रखने का प्रयास में जुटे रहे. बलरामपुर बीडीओ शशीम कुमार सौरभ घटना स्थल में जमे रहे. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई थी. ऑटो चालक चंदन, सैयद, अनवर, मंसूर, फनेश, विजय, मिथुन आदि ने कहा कि बंगाल पुलिस द्वारा ऑटो चालकों से प्रत्येक माह अवैध दो सौ रुपये लेने के बाद भी गलत ढंग से मारपीट करता है. ऐसे में लोगों का आक्रोश भड़क उठा व लोग सड़कों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें