काम में कोताही बरदाश्त नहीं : कमांडेट
कटिहार : रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा हमारी जवाब देही है. काम में कोताही बरतने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब ने रविवार को मासिक अपराध नियंत्रण की बैठक के दौरान कही. उन्होंने सभी आरपीएफ थाना क्षेत्र में एक माह में घटित घटना की समीक्षा की.उन्होंने आरपीएफ थाना […]
कटिहार : रेलवे स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा हमारी जवाब देही है. काम में कोताही बरतने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें आरपीएफ कमांडेट मोहम्मद साकिब ने रविवार को मासिक अपराध नियंत्रण की बैठक के दौरान कही. उन्होंने सभी आरपीएफ थाना क्षेत्र में एक माह में घटित घटना की समीक्षा की.उन्होंने आरपीएफ थाना में दर्ज कांड के लंबित मामले पर पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अविलंब मामले की जांच कर कांड का निष्पादन करें तथा कांड निष्पादन में तेजी लावें.
श्री साकिब ने इसके अलावे प्लेटफार्म की सुरक्षा व्यवस्था , ट्रेनों की चेकिंग अभियान सहित महिला यात्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेन में जांच के क्रम में संदिग्ध यात्री के सामनों की गहनता से चेकिंग, प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की सघनता से जांच आदि को रूटीन कार्य में शामिल करने की सलाह दी.
उन्होंने आरपीएफ पदाधिकारी सहित आरपीएफ थाना में तैनात अधिकारी व आरपीएफ बलों को कहा कि हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए कार्य में कौताही बरतने वालों की खैर नही. माकै पर आरपीएफ सहायक कमांडेट, आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
अवैध हॉकरों व संदिग्ध पर कड़ी नजर:
आरपीएफ कमांडेट ने ट्रेन में अवैध हॉकर की शिकायत को लेकर सभी आरपीएफ पदाधिकारी को शीघ्र ही इसपर रोक लगाने का निर्देश दिया.
साथ ही रेलवे ट्रेक को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाने की बात कही. इसके अतिरिक्त प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाने वाले, या फिर महिला यात्री के साथ अभद्रता से पेश आने वालों के विरुद्ध शिकायत पर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही.