नकली खाद फैक्टरी का उद्भेदन

कटिहार : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्गी कटिहार में मुफस्सिल पुलिस ने एक नकली खाद फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने तकरीबन एक हजार बोरा नकली खाद को जब्त किया. वहीं बंगाल के ट्रक पर लदे खाद को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 7:56 AM
कटिहार : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्गी कटिहार में मुफस्सिल पुलिस ने एक नकली खाद फैक्टरी का उद्भेदन किया. इस छापेमारी अभियान में पुलिस ने तकरीबन एक हजार बोरा नकली खाद को जब्त किया. वहीं बंगाल के ट्रक पर लदे खाद को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्गी में मुफस्सिल थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अमृत लाल वर्मन गश्ती पर थे. इसी दौरान एक गोदाम को देखकर उन्हें संदेह हुआ.
वह पुलिस बल के साथ गोदाम गये तो उन्हें देखकर कुछ लोग फरार हो गये. पुलिस ने चालक को अविलंब पकड़ लिया. पुलिस ने गोदाम की जांच की, तो नकली खाद बनाने के उपकरण, बोरा सिलाई की मशीन मिली. उसको जब्त किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गोदाम पुरुषोत्तम अग्रवाल का है. उक्त गोदाम को पुरषोत्तम अग्रवाल ने नीरज झा व मुन्ना सिंह को दे रखा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्गी में खड़े ट्रक डब्लू बी 59- 7147 में नकली खाद को बंगाल ले जाया जा रहा था. पुलिस ने चालक जाकिर हुसैन दालकोला निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त खाद में आइपीएल अंकित था, साथ ही कई उपकरण व सिलाई मशीन भी पुलिस ने जब्त किया है. तकरीबन एक हजार बोरा नकली खाद पुलिस ने जब्त किया है.

Next Article

Exit mobile version