कटिहार : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने आजमनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को छापेमारी अभियान चलाकर नकली अंगे्रजी शराब व बंगाल के देशी शराब को जब्त कर एक कारोबारी को पुलिस ने उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक अरूण मिश्रा ने बताया कि आजमनगर थाना क्षेत्र के नया टोला रामपुर में नकली शराब बेचे जाने की सूचना प्राप्त हुई.
गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग के सिपाही अफसार आलम, रवि कुमार, पुरूषोत्तम सहित अन्य पुलिस बल आजमनगर में उक्त कारोबारी के यहां छापेमारी की जहां 20 बोतल अंग्रेजी आरएस हॉफ शराब की नकली बोतलें व तीस लीटर बंगाल निर्मित देशी शराब 70 जब्त किया. मौके पर उत्पाद पुलिस ने कारोबारी जयलाल दास पिता स्व विश्वनाथ दास को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध शराब की बिक्री व उसका उपयोग करने वालों को चेतावनी दी कि जो व्यक्ति उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़ेगा उसे निश्चित रूप से जेल होगी.