वारदात. दो अलग-अलग जगहों पर घटना को दिया अंजाम
आपसी रंजिश में दो की हत्या सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पुल पर एक केला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में एक सेट्रिंग मिस्त्री की गला दबा कर हत्या कर शव को पेड़ से बांध कर लटका दिया. कटिहार : दो […]
आपसी रंजिश में दो की हत्या
सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पुल पर एक केला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी, वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में एक सेट्रिंग मिस्त्री की गला दबा कर हत्या कर शव को पेड़ से बांध कर लटका दिया.
कटिहार : दो अलग-अलग मामले में शहर के सहायक व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या अपराधियों ने कर दी. सहायक थाना क्षेत्र के कटिहार सदर प्रखंड कार्यालय के समीप पुल पर एक केला व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटाबाड़ी में एक सेट्रिंग मिस्त्री की गला दबा कर हत्या कर शव को पेड़ से बांध कर लटका दिया,
ताकि घटना आत्महत्या का प्रतीत हो. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार के प्रभारी एसडीपीओ विशाल शर्मा, नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह, सहायक थानाध्यक्ष विनोद सिंह, अवर निरीक्षक ए क्यू खान, अशोक राम, पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी. प्रखंड कार्यालय के निकट केला व्यवसायी की हुई हत्या से आक्रोशित लोगों ने विरोध में मुआवजा की मांग को लेकर कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
पुलिस प्रशासन द्वारा मुआवजा मिलने के आश्वासन पर काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटाया गया. घटना बाबत परिजनों के बयान पर सहायक थाना व मुफस्सिल थाना में दोनों ही मामलों में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सेट्रिंग मिस्त्री की गला दबा कर हत्या
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छींटा वाड़ी निवासी अर्जुन तांती (35) पिता स्व काशी प्रसाद के शव को छीटावाड़ी स्थित मिडिल स्कूल के झाड़ी के पास पेड़ से लटकते अवस्था में बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत हो रहा था कि हत्या कर शव को यहां लटकाया गया है. मृतक के भाई ने कहा कि वह बीते 23 फरवरी से ही घर से लापता था. इसकी सूचना उसने मुफस्सिल थाने को दे दी थी. शुक्रवार को उसके शव बरामदगी की सूचना मुफस्सिल पुलिस को मिली. घटना बाबत भाई के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.