13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को सवारी वाहन ने कुचला, मौत

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहरा आदिवासी टोला की आठ वर्षीय छात्रा जुली कुमारी को तेज रफ्तार से आ रही सवारी गाड़ी ने कुचल दिया. हादसे में छात्रा की मौत पर ही हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में काबर चौक एवं जगदीशपुर काबर सड़क को जाम कर दिया व […]

बरारी : बरारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर सोहरा आदिवासी टोला की आठ वर्षीय छात्रा जुली कुमारी को तेज रफ्तार से आ रही सवारी गाड़ी ने कुचल दिया. हादसे में छात्रा की मौत पर ही हो गयी.

इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के विरोध में काबर चौक एवं जगदीशपुर काबर सड़क को जाम कर दिया व टायर जला कर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के सोहरा आदिवासी टोला मुख्य मार्ग की है. जगदीशपुर-काबर मुख्य मार्ग के किनारे आठ वर्षीय छात्रा जुली कुमारी पिता दिलीप उरांव माता कुंजवती देवी कालिकापुर से आ रही तेज रफ्तार सवारी गाड़ी संख्या बीआर-10टी-2748 की चपेट में आ गयी. हादसे के बाद चालक तेज रफ्तार से वाहन लेकर भाग गया. ग्रामीणों ने पीछा कर दुर्घटना करने वाली गाड़ी को बकिया रानीचक में पकड़ा.

सेमापुर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने सवारी जीप को जब्त कर थाना लाया. जुली की मौत से आदिवासी टोला सोहरा में कोहराम मच गया. बच्ची अपने नानी सुगना देवी व मामा जोगेंद्रर उरांव के घर रहती थी और पढ़ाई करती थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद जब एक ग्रामीण वाहन चालक को रोकने के लिए अपनी साइकिल फेंकी, तो चालक साइकिल को रौंदता हुआ भाग गया. भागने के दौरान उसने काबर चौक पर फल दुकानदार को भी धक्का मारा.

हालांकि ग्रामीणों ने वाहन को पकड़ ही लिया.

बच्ची की मौत पर पंचायत के सरपंच मो नौशाद आलम, पूर्व मुखिया विजय चौधरी, पूर्व मुखिया तसलीम, शंभु कुमार, पैक्स चेयरमैन डबलू चौधरी सहित ग्रामीणों ने खेद व्यक्त करते हुए मुख्य मार्ग पर रिहायसी इलाकों में ब्रेकर बनाने की मांग की. शाम चार बजे सीओ ओम प्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार के प्रयास से बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और इसके बाद ग्रामीण व परिजन शांत हुए. सड़क जाम हटने के बाद यातायात सामान्य हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें