13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी व कुरसेला प्रखंड में आज से नामांकन

जिले में आठ चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही बरारी व कुरसेला प्रखंड के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. दोनों प्रखंडों में 24 अप्रैल को मतदान होगा. कटिहार : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी […]

जिले में आठ चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसके साथ ही बरारी व कुरसेला प्रखंड के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. दोनों प्रखंडों में 24 अप्रैल को मतदान होगा.

कटिहार : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. बुधवार को पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी. कटिहार जिले में पहले चरण के दौरान बरारी व कुरसेला प्रखंड में चुनाव होना है. इन दोनों प्रखंड में बुधवार से ही नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा.
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 मार्च है. 12 मार्च तक नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. वहीं 15 मार्च को नाम वापसी होगी. इसी दिन प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. इन दोनों प्रखंडों में 24 अप्रैल को मतदान कराया जायेगा.
दूसरे चरण में अमदाबाद-मनिहारी में चुनाव
दूसरे चरण के तहत 28 अप्रैल को जिले के अमदाबाद व मनिहारी प्रखंड में मतदान कराया जायेगा. इसके लिए 4 मार्च यानी शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा, प्रत्याशी 11 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. वहीं 14 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. अभ्यर्थी 17 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन निर्वाची पदाधिकारी चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे.
तीसरे चरण में बारसोई में होगा मतदान
तृतीय चरण के लिए चुनाव की अधिसूचना 8 मार्च को जारी होगी. इसी दिन से नामांकन शुरू हो जायेगा. जिले के बारसोई प्रखंड में तीसरे चरण के तहत दो मई को मतदान कराया जायेगा. इस प्रखंड के अभ्यर्थी 15 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 मार्च तक अभ्यर्थी नाम वापसी कर सकेंगे. इसी दिन अभ्यर्थी को चुनाव चिह्न भी मिलेगा.
चौथे चरण के तहत 6 मई को कदवा प्रखंड में मतदान कराया जायेगा. इसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 10 मार्च से शुरू हो जायेगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. वहीं 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 26 मार्च नाम वापसी व प्रतीक चिह्न आवंटन की तिथि निर्धारित की गयी है.
पांचवें चरण का नामांकन 11 मार्च से
पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का काम 11 मार्च से शुरू होगा. कोढ़ा व कटिहार प्रखंड के अभ्यर्थी इसी तिथि से निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 मार्च है. जबकि 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 26 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. इसी दिन अभ्यर्थी को प्रतीक चिह्न भी मिलेगा.
आजमनगर व हसनगंज में चुनाव छठे चरण में
आजमनगर व हसनगंज प्रखंड के लिए 26 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से दोनों प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. जबकि 2 अप्रैल तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 5 अप्रैल को होगी. वहीं 7 अप्रैल को नाम वापसी होगी तथा इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किये जायेंगे.
सातवें चरण में 18 मई को मतदान
सातवें चरण के तहत डंडखोरा, बलरामपुर व प्राणपुर प्रखंड में 18 मई को मतदान कराया जायेगा. इन तीनों प्रखंडों में नामांकन पत्र दाखिल करने का काम 28 मार्च से शुरू हो जायेगा. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है. सात को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं 9 अप्रैल को अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे. इसी दिन अभ्यर्थी को प्रतीक चिह्न मिलेगा.
आठवें चरण में तीन प्रखंडों में पड़ेगा वोट
कटिहार जिले के लिए आठवें व अंतिम चरण के तहत 22 मई को मनसाही, फलका व समेली प्रखंड में मतदान कराया जायेगा. इसके लिए 30 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल करने काम शुरू हो जायेगा. 6 अप्रैल तक अभ्यर्थी नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 9 अप्रैल को होगी. वहीं 11 अप्रैल तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन अभ्यर्थी को चुनाव चिह्न दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें