कटिहार : होली के मद्देनजर यात्रियों व रेल संपत्ति की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ कमांडेट मो साकिब के निर्देश पर गुरुवार को प्लेटफार्म सहित कटिहार से होकर गुजरने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग के दौरान 20 लोगों को प्लेटफार्म पर गंदगी फैलाते, ध्रुमपान करते, यत्र -तत्र विचरण करते लोगों को पकड़कर उससे जुर्माना वसूला गया. कटिहार से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की भी जांच की गयी. सनद हो कि होली को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. होली त्योहार को लेकर दिल्ली सहित अन्य राज्यों में काम करने गये लोग वापस अपने घर लौटते है.
जिस क्रम में वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार होकर अपना सबकुछ गंवा देते है. आरपीएफ कमांडेट ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखकर जांच अभियान लगातार चलाने का निर्देश दिया तथा प्लेटफार्म पर संदिग्ध को देखते ही उसके विरुद्ध छानबीन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं प्लेटफार्म पर गंदगी करते, ध्रुमपान करते सहित अन्य मामलों में पकड़े गये रेल यात्रियों से जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ा गया.