सड़क हादसों में युवक की मौत, तीन लोग घायल

कुरसेला : एनएच-31 पर कोसी सड़क सेतु के समीप हुई दो दुर्घटनाओं में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना बुधवार को दिन में हुई. इसमें स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. घायल बाइक सवार शंकर कुमार (25) सेमापुर-सिक्कट निवासी की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 5:43 AM

कुरसेला : एनएच-31 पर कोसी सड़क सेतु के समीप हुई दो दुर्घटनाओं में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना बुधवार को दिन में हुई. इसमें स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया. घायल बाइक सवार शंकर कुमार (25) सेमापुर-सिक्कट निवासी की मौत कटिहार में इलाज के क्रम में हो गयी. थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

वहीं दूसरी घटना कोसी सड़क सेतु कबीर आश्रम के समीप बुधवार देर रात हुई. इसमें जुगाड़ गाड़ी और बाइक की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों में बाइक सवार सुनील सिंह (22), कन्हैया ठाकुर (24) भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के अम्मी ग्राम व जुगाड़ गाड़ी चालक सुभाष रविदास (45) थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी शामिल हैं. अम्मो ग्राम निवासी बाइक सवार कुरसेला बरात आया हुआ था. बरात आ रहे दोनों युवक दो बाइकों पर सवार थे.

इसी बीच कुरसेला विवाह स्थल पहुंचने के पूर्व बाइक सवार दोनों बरातियों की जुगाड़ गाड़ी से टक्कर हो गयी. इसमें जुगाड़ गाड़ी चालक सहित दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने तीनों घायलों को पीएचसी पहुंचाया. दुर्घटना से विवाह उत्सव का उत्साह का रंग फीका पड़ गया. दुर्घटना में घायल बाइक सवार में एक दुल्हे का छोटा भाई था. तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

सड़क दुर्घटना में घायल
कटिहार. नगर थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड निवासी आनंद मिश्रा को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने बताया कि सड़क हादसे में आनंद घायल हुआ है. वहीं एक अन्य मामले में दो नंबर कॉलोनी निवासी माधव घोष पिता स्व गोरंगो घोष को सड़क दुर्घटना में घायल होने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
मारपीट कर किया घायल
कटिहार. मनिहारी थाना क्षेत्र के कांटाकोस निवासी विनोद कुमार यादव को आपसी रंजिश में मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसे अनुमंडलीय चिकित्सालय में भरती कराया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल के बयान पर स्थानीय पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version