10 स्लीपर सेल की आंतकी हमले को लेकर रेलवे में हाइअलर्ट

कटिहार : 10 स्लीपर सेल (आतंकी) की देश में आतंकी हमले की आशंका को लेकर आइबी ने कटिहार रेल मंडल को भी हाइअलर्ट कर दिया है. आइबी ने स्लीपर सेल के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की संभावना भी जतायी है. आइबी के हाइअलर्ट पर कटिहार रेल पुलिस बलों ने रेलवे की सुरक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 1:10 AM

कटिहार : 10 स्लीपर सेल (आतंकी) की देश में आतंकी हमले की आशंका को लेकर आइबी ने कटिहार रेल मंडल को भी हाइअलर्ट कर दिया है. आइबी ने स्लीपर सेल के नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की संभावना भी जतायी है. आइबी के हाइअलर्ट पर कटिहार रेल पुलिस बलों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. आइबी ने कटिहार रेल मंडल को भी अगाह किया है कि संभवत: अंतराष्ट्रीय बाॅर्डर पार कर आतंकी नेपाल की सीमा की ओर से देश में प्रवेश कर राजधानी सहित अन्य राज्यों में आतंकी हमले कर सकते हैं. 10 स्लीपर सेल के हमले से आशंकित क्षेत्र की सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

रेलवे अपने क्षेत्राधिकार से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है. शनिवार को आरपीएफ कमांडेट मो शाकिब के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रासन सिंह ने आरपीएफ सुरक्षा बलों के साथ कटिहार प्लेटफार्म व ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. राजधानी सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की चेकिंग की गयी. आरपीएफ ने डॉग स्कॉवयड से मदद लेकर यात्रियों के सामानों की भी तलाशी ली गयी. इस दौरान प्लेटफॉर्म पर आवागमन करने वाले सभी यात्रियों की सघनता से जांच की जा रही थी. वहीं प्लेटफाॅर्म पर यत्र-तत्र घुमने वाले यात्रियों की भी तलाशी ली जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version