आंधी, तूफान व भारी बारिश को ले अलर्ट

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे में जिले में चक्रवाती तूफान आ सकता है. मूसलाधार बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है. सभी प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है. रविवार सुबह नौ बजे के बाद से ही मौसम में बदलाव आने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:43 AM
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे में जिले में चक्रवाती तूफान आ सकता है. मूसलाधार बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है. सभी प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है. रविवार सुबह नौ बजे के बाद से ही मौसम में बदलाव आने लगा था.
कटिहार : मौसम विभाग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट घोषित किया है. प्रशासन सूत्रों के अनुसार मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले 24 घंटे में जिले में चक्रवाती तूफान आ सकता है. जानकारी के मुताबिक मूसलाधार बारिश के साथ आंधी-तूफान आ सकता है. इसको लेकर सभी प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा आमलोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है. हालांकि रविवार की सबेरे नौ बजे के बाद से ही मौसम में बदलाव आने लगा है. दिन-भर बादल घुमड़ते रहे. जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदा-बूंदी के साथ तेज हवा भी चलने लगी है. यद्यपि रविवार को सूर्योदय के दो-तीन घंटे बाद तक लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी.
प्रखंडों में किया गया लोगों को सतर्क : जिला प्रशासन के निर्देश के बाद रविवार की सुबह से अंचल पदाधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को अगले 24 घंटे तक सतर्क रहने की अपील की गयी है. जारी निर्देश में बताया गया है कि अगले 24 घंटे के भीतर आंधी-तूफान के साथ मुसलाधार बारिश व ओलावृष्टि भी हो सकती है.
इन फसलों को हो सकती है क्षति : संभावित आंधी-तूफान व तेज बारिश की आशंका से किसानों की चिंता स्पष्ट रूप से उनके चेहरे पर दिख रही है. आंधी-तूफान व तेज बारिश होने से खासकर केला, मक्का, गेहूं, आम व लीची मंजर का व्यापक नुकसान होगी. किसान भीतर ही भीतर सहमे हुए हैं.
कोढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, डीएम व एसडीओ के निर्देश पर भीषण तूफान के साथ बारिश होने की आशंका को देखते हुए कोढ़ा, फलका, समेली एवं बरारी प्रखंड में सीओ के साथ सभी पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर क्षेत्र में भीषण चक्रवाती तूफान आने की सूचना को लेकर अलर्ट रहने का आदेश जारी किया गया है.
सूचना को लेकर कोढ़ा सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सरकारी कर्मी एवं सूचना प्रसारण कर आम लोगों को अपने फसल सहित जान-माल की रक्षा के लिए तैयारी करने की बात कही है. अलर्ट को लेकर किसान त्राहिमाम की स्थिति में हैं, क्योंकि केला, मखाना, मक्का, गेहूं सहित अन्य फसल के तबाह होने की आशंका जतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version