चाकू से गोद कर पांचवीं की छात्रा की हत्या
बेलदौर : थाना क्षेत्र के शेरबासा गांव में सोमवार की देर रात पांचवीं कक्षा की छात्रा उषा कुमारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव को देख परिजनों के चीत्कार से आसपास के लोग गमगीन हैं. अज्ञात हत्यारों ने चाकू से शरीर […]
बेलदौर : थाना क्षेत्र के शेरबासा गांव में सोमवार की देर रात पांचवीं कक्षा की छात्रा उषा कुमारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. शव को देख परिजनों के चीत्कार से आसपास के लोग गमगीन हैं. अज्ञात हत्यारों ने चाकू से शरीर गोद कर बेरहमी से उसकी हत्या कर पुलिस को भी सकते में ला दिया है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को गड्ढे से बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है.
दुकान गयी, पर लौट कर नहीं आयी : शेरबासा गांव के पूर्व वार्ड सदस्य सोनेलाल यादव की 10 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी सोमवार की देर शाम पास के दुकान से सामान खरीदने गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन मंगलवार 11 बजे तक उसका पता नहीं चल पाया.
मामले की जानकारी पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा व ग्रामीणों ने जब गायब हुई लड़की की तलाश शुरू की तो 11 बजे दिन में परिजनों को उसका शव पानी भरे गड्ढे में मिला. हत्यारों ने दोनों पैर में जख्म पहुंचाने के साथ ही बेरहमी से उसके शरीर पर कई जगहों पर वार किया है. उसकी बांयी आंख निकाल कर उसकी हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.