15 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

कटिहार : पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती रोशना ओपी क्षेत्र में ओपी पुलिस व उत्पाद विभाग ने अवैध कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर दो कारोबारी को धर दबोचा. उसके पास से 15 लीटर देसी शराब व तकरीबन एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. जिसे नष्ट कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 6:16 AM

कटिहार : पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती रोशना ओपी क्षेत्र में ओपी पुलिस व उत्पाद विभाग ने अवैध कारोबारी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर दो कारोबारी को धर दबोचा. उसके पास से 15 लीटर देसी शराब व तकरीबन एक क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया. जिसे नष्ट कर दिया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

बुधवार को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में रोशना ओपी पुलिस के सहयोग से उत्पाद पुलिस ने दो कोदाती हाट से दो कारोबारी तरूण सिंह व पक्को मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 15 लीटर अवैध देसी शराब व जांवा महुआ भी जब्त कर नष्ट किया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि अबतक दो दर्जन से भी अधिक कारोबारी को जिला पुलिस के सहयोग से उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

वहीं इस छापेमारी अभियान में कई क्विंटल अवैध महुआ, 500 लीटर महुआ शराब तथा कई क्विंटल जांवा महुआ को नष्ट किया गया है. इस छापेमारी अभियान में उत्पाद निरीक्षक कृष्ण मुरारी सिंह, अवर निरीक्षक मो सिराज सहित अन्य उत्पाद व सैप के जवान शामिल थे.

अपह्रता बरामद, मेडिकल जांच के लिए भेजा
कटिहार. आबादपुर थाना क्षेत्र निवासी एक पीड़िता को मेडिकल जांच आबादपुर पुलिस ने बरामद कर उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. पीड़िता के पिता ने अपनी पुत्री के अपहरण को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसे लेकर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश डालकर अपहृता को बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version