अधिवक्ता संघ आज रहेगा न्यायिक कार्य से अलग
Advertisement
प्रमोद राय की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश
अधिवक्ता संघ आज रहेगा न्यायिक कार्य से अलग मनिहारी : अनुमंडल अधिवक्ता संघ मनिहारी ने नवगछिया न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के विरोध में 17 मार्च को न्यायिक कार्य से अलग रहने का फैसला लिया है. अनुमंडल अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संघ की बैठक में इसका निर्णय बुधवार को लिया गया. बैठक की […]
मनिहारी : अनुमंडल अधिवक्ता संघ मनिहारी ने नवगछिया न्यायालय के अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या के विरोध में 17 मार्च को न्यायिक कार्य से अलग रहने का फैसला लिया है. अनुमंडल अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संघ की बैठक में इसका निर्णय बुधवार को लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रदूमन ओझा ने की. अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री ओझा ने बिहार सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिवक्ता स्व प्रमोद राय के परिजनों के लिए पचास लाख रुपया सहायता राशि देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को हम सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे.
अधिवक्ता संघ की ओर से दो मिनट का मौन रख कर स्व प्रमोद राय को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न ओझा, उपाध्यक्ष मिस्टर मंसूर आलम, सचिव सुमन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार देव, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, अंकेक्षक रामोतार सिंह, वरीय अधिवक्ता शिव शंकर यादव, रामावतार प्रसाद, मुकुल कुमार साहा, सुबोध कुमार सिंह, सुभाष चंद्र मालाकार, अतिमुल खान, कंुदन कुमार सिन्हा, मो शाहिद अनवर, मो जहांगीर, महिला अधिवक्ता मारूती सिंह, प्रभंजना सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement