कटिहार के बलिया-बेलौन में युवक की गोली मार हत्या

बलिया-बेलौन (कटिहार) : क्षेत्र के उनासो पचगाछी गांव में घर के बरामदे में सोये खुर्शीद आलम उर्फ रिंकू (30) पिता स्व सुभाष की अपराधियों ने कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है. मृत युवक की मां फरीदा खातून के बयान पर गांव के ही डॉ दसतगीर पर मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:55 AM
बलिया-बेलौन (कटिहार) : क्षेत्र के उनासो पचगाछी गांव में घर के बरामदे में सोये खुर्शीद आलम उर्फ रिंकू (30) पिता स्व सुभाष की अपराधियों ने कनपटी में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार की रात की है. मृत युवक की मां फरीदा खातून के बयान पर गांव के ही डॉ दसतगीर पर मामला दर्ज कराया गया है. आरोपित रिश्ते में फूफा लगता है.
रात में खाना खाने के बाद रिंकू घर के बरामदे में सोया था. मां व बहन घर में सोयी हुई थीं. सुबह मां जगाने गयी, तो खुर्शीद खून से लथपथ था और उसकी मौत हो चुकी थी.
मृत पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था. उसके तीन भाई दिल्ली में काम करते हैं. घटना के बाद मां फरीदा खातून, बहन नुजहत कनीज का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रिका प्रसाद मौके पर पहुंचे. वहीं बलिया बेलौन, सालमारी, बारसोई थाना प्रभारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version