कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर डुम्मर पुल के समीप की घटना
Advertisement
ढाबा मालिक की गोली मार कर हत्या
कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर डुम्मर पुल के समीप की घटना ढाबे पर चार-पांच की संख्या में पहुंचे थे अपराधी कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डुम्मर पुल के समीप शुक्रवार की रात किशोर ढाबा के मालिक किशोर कुमार चौधरी (35) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृत […]
ढाबे पर चार-पांच की संख्या में पहुंचे थे अपराधी
कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-31 डुम्मर पुल के समीप शुक्रवार की रात किशोर ढाबा के मालिक किशोर कुमार चौधरी (35) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. मृत किशोर के भाई प्रकाश चौधरी ने पुलिस को बताया
ढाबा मालिक की…
कि शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद 4-5 की संख्या में अपराधी सड़क की दूसरे तरफ से होटल में आये और धमकी देते हुए कहा, जो कुछ भी है निकालो. इतना कह कर अपराधी बगल की गुमटी में सोये बड़े भाई किशोर चौधरी के पास पहुंच कर हाथापाई करने लगे. इतने में मेरे पास खड़ा एक अपराधी भाई के पास गया और पहले चाकू से वार किया और उसी दौरान दो गोली भी मार दी. इसके बाद भाई जमीन पर गिर गया. मौके पर पर्याप्त रोशनी होने की वजह से सभी घटना को प्रकाश चौधरी ने अपनी नजरों से देखा. किशोर के जमीन पर गिरने के बाद सभी अपराधी मक्के की खेत की तरफ भाग गये.
मिर्जापुर निवासी मो मुन्ना खान पर हत्या का आरोप : कुछ माह पूर्व मिर्जापुर निवासी मो मुन्ना खान के साथ बड़े भाई से लड़ाई-झगड़ा भी हुआ था. मामला किराना दुकान से पैसा बकाया का था. मुन्ना ने हमारे भाई को जान मारने की धमकी भी दी थी. मुन्ना खान के साथ अन्य अपराधियों ने मिल कर उसके भाई की हत्या की है. हत्या की सूचना मिलते ही कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे. प्रकाश चौधरी के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना पाकर बड़ी भैसदीरा गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग डुम्मर पुल लाइन होटल पहुंच गये थे. कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना के महज दस मिनट बाद ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की पकड़ में होंगे. एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने बताया कि घटना का उद्भेदन जल्द कर लिया जायेगा. टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement