हथियार दिखा कर बाइक लूटी
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली. पीड़ित के बयान पर बाइक लूट को लेकर तीन को नामजद किया गया है.नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी बरूण मंडल पिता सुगेन मंडल अपने मित्र को बाइक बीआर 39एल- 9580 से मनिया स्टेशन छोड़ने जा […]
कटिहार : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक लूट ली. पीड़ित के बयान पर बाइक लूट को लेकर तीन को नामजद किया गया है.नगर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी बरूण मंडल पिता सुगेन मंडल अपने मित्र को बाइक बीआर 39एल- 9580 से मनिया स्टेशन छोड़ने जा रहे थे.
उसी क्रम में बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे हथियार दिखाते हुए उसकी बाइक लूट ली. बरुण ने मुफस्सिल थाने में शेरू मियां, सलीम डॉन, मुजफ्फर को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. सलीम डॉन व शेरू मियां को बीते माह पूर्व नगर थाना पुलिस ने मोबाइल व्यवसायी से लूटपाट सहित अन्य मामलों को लेकर गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी जमानत पर बाहर है.
शराब दुकान व बाइक लूट कांड का गिरोह एक : कटिहार. प्राणपुर थाना क्षेत्र के बस्तौल चौक पर शराब व्यवसायी को गोली मार कर दुकान से तकरीबन 75 हजार की लूटपाट व मनिया में बाइक लूट मामले में एक ही गिरोह शामिल है. बस्तोल से घटना को अंजाम देकर लौटने के क्रम में अपराधियों ने बाइक लूटी.
प्राणपुर व मुफस्सिल थाने में लूट की घटना में बीस से पच्चीस मिनट का ही अंतराल है. साथ ही दोनों घटनाओं में सलीम डॉन सहित अन्य को नामजद किया गया है, जो दोनों घटना में नामजद हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.