आभूषण कारोबारियों ने सोमवार को कटिहार बंद का किया आह्वान
कटिहार : आभूषण कारोबारियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी रही. लगातार हड़ताल के बाद स्वर्ण कारोबारियों ने अब आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. शनिवार को स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने आंदोलन की अगली रूपरेखा तय करने को लेकर बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा […]
कटिहार : आभूषण कारोबारियों की हड़ताल 25वें दिन भी जारी रही. लगातार हड़ताल के बाद स्वर्ण कारोबारियों ने अब आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है. शनिवार को स्वर्ण आभूषण व्यवसायियों ने आंदोलन की अगली रूपरेखा तय करने को लेकर बैठक की. बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं, व्यवसायिक संगठन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा स्वर्ण व्यवसायी के आंदोलन को पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया.
इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, चेंबर अध्यक्ष बिमल सिंह बेगानी, रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष अनिल चमरिया, राजद नेता श्यामलाल अग्रवाल, राजेश गुरनानी, राजद नगर अध्यक्ष बच्चू भट्टाचार्या, उपाध्यक्ष श्यामलाल यादव, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रेम राय, एनसीपी नेता ओमप्रकाश सिंह शामिल थे. बैठक में निर्णय लिया कि सोमवार को स्वर्ण आभूषण पर एक्साइज ड्यूटी लगाने के विरोध में कटिहार बंद रखा जायेगा.