7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगी मूल्यांकन परीक्षा

47 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, राज्य स्तर पर की जा रही है मॉनिटरिंग कटिहार : जिले में मंगलवार से शुरू हो रही आठवीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार हो रही मूल्यांकन परीक्षा को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड […]

47 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे शामिल, राज्य स्तर पर की जा रही है मॉनिटरिंग

कटिहार : जिले में मंगलवार से शुरू हो रही आठवीं की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए पहली बार हो रही मूल्यांकन परीक्षा को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक व विद्यालय प्रधान को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. विद्यालय स्तर पर 29 व 30 मार्च को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने पर्यवेक्षक भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है,
जबकि बिहार शिक्षा परियोजना पटना के स्तर से भी परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अनुश्रवण की जा रही है. बिहार शिक्षा परियोजना पटना ने इसके लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह को कटिहार जिला के नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है.
सारी तैयारी पूरी
स्थानीय शिक्षा विभाग के अनुसार मंगलवार से शुरू होने वाली आठवीं कक्षा के मूल्यांकन परीक्षा में जिले के करीब 47 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं शामिल होंगे. सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी समर विजय सिंह की मानें तो परीक्षा संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. परीक्षा कार्य से जुड़े अधिकारी व विद्यालय प्रधान को परीक्षा संचालन से संबंधित जरूरी निर्देश दिये गये हैं.
दो पालियों में होगी परीक्षा
विभाग के अनुसार आठवीं वर्ग के छात्र-छात्राओं की पहली बार हो रही परीक्षा दो पालियों में होगी. मंगलवार को प्रथम पाली में दस बजे पूर्वाह्न से बारह बजे अपराह्न तक भाषा (हिंदी/उर्दू) की परीक्षा होगी. जबकि अपराह्न 1.30 बजे से 3.30 बजे तक द्वितीय पाली में गणित की परीक्षा होगी. वहीं अगले दिन बुधवार को प्रथम पाली में विज्ञान तथा दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
एपीओ ने बताया कि परीक्षा संचालन को लेकर राज्य मुख्यालय से प्राप्त प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के आधार पर विद्यालय प्रधान को उपलब्ध करा दिया गया है. 30 मार्च को मूल्यांकन परीक्षा समाप्त होने के बाद विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश भी दिया गया है. परीक्षा संचालन से संबंधित समेकित रिपोर्ट 31 मार्च के दोपहर तक राज्य मुख्यालय भेजा जायेगा.
संकुल स्तर पर होगी उत्तर पुस्तिका की जांच : बिहार शिक्षा परियोजना के राज्य परियोजना निदेशक के पत्रांक 1516 दिनांक 14.03.2016 के अनुसार मूल्यांकन परीक्षा के उपरांत 4 से 8 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिका की जांच की जायेगी. परीक्षा संचालन को लेकर जारी मार्गदर्शिका के अनुसार उत्तर पुस्तिका की जांच संकुल संसाधन केंद्र के स्तर पर होगी. इसके लिए संकुल समन्वयक के नेतृत्व सभी विद्यालय आपस में अपने-अपने विद्यालय की उत्तर पुस्तिका के आदान-प्रदान कर उसकी जांच करेंगे. साथ ही प्रत्येक छात्र-छात्राओं के परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारित किया जायेगा. मूल्यांकन पंजी के आधार पर 13 अप्रैल तक संकुल व प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा जिला शिक्षा विभाग को रिपोर्ट करेंगे. जिला शिक्षा विभाग 18 अप्रैल तक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम का रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेजेंगे.
कहते हैं डीपीओ
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीराम कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि आठवीं कक्षा के मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली गयी है. राज्य स्तर पर परीक्षा का अनुश्रवण करने के लिए नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें