दस्तावेज नवीस आज से हड़ताल पर
कटिहार : आॅनलाइन भूमि रजिस्ट्रेशन कराने सहित राज्य सरकार की कई नीतियों के विरोध में बिहार राज्य दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर बुधवार से जिले के दस्तावेज नवीस हड़ताल पर रहेंगे. स्थानीय अवर निबंधक कार्यालय परिसर में कार्यरत अनुज्ञप्तिधारी दस्तावेज नवीसों ने बुधवार से होने वाले हड़ताल को लेकर बैठक कर सरकार के निर्णय […]
कटिहार : आॅनलाइन भूमि रजिस्ट्रेशन कराने सहित राज्य सरकार की कई नीतियों के विरोध में बिहार राज्य दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर बुधवार से जिले के दस्तावेज नवीस हड़ताल पर रहेंगे. स्थानीय अवर निबंधक कार्यालय परिसर में कार्यरत अनुज्ञप्तिधारी दस्तावेज नवीसों ने बुधवार से होने वाले हड़ताल को लेकर बैठक कर सरकार के निर्णय पर विरोध जताया है.
इस अवसर पर जिला दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष जगदीश मंडल, उपाध्यक्ष मकबूल हुसैन, सचिव मोईनुल हक, कातिब सैफुद्दीन, ध्रुव कुमार झा, अख्तर हुसैन, हसामुद्दीन आदि कई दस्तावेज नवीसों ने सरकार के भूमि संबंधी हालिया नीतियों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि संघ के राज्य नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार से सभी दस्तावेज नवीस हड़ताल पर चले जायेंगे.