जीएम ने किया पार्क का उदघाटन

रेलवे जीएम रंजीत कुमार विर्दी व डीआरएम अरुण कुमार ने खेला गोल्फ कटिहार: कोशी रेल पर्यावरण उद्यान व प्रशिक्षण क्षेत्र तथा कोशी ग्रीन का उदघाटन पूवोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक रंजीत कुमार विर्दी ने बुधवार को किया. इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम अरुण कुमार मौजूद थे. उदघाटन के बाद महाप्रबंधक श्री विर्दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 7:08 AM

रेलवे जीएम रंजीत कुमार विर्दी व डीआरएम अरुण कुमार ने खेला गोल्फ

कटिहार: कोशी रेल पर्यावरण उद्यान व प्रशिक्षण क्षेत्र तथा कोशी ग्रीन का उदघाटन पूवोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक रंजीत कुमार विर्दी ने बुधवार को किया. इस अवसर पर कटिहार रेल मंडल के डीआरएम अरुण कुमार मौजूद थे. उदघाटन के बाद महाप्रबंधक श्री विर्दी व डीआरएम श्री शर्मा ने मैदान में पौधरोपन किया. उसके बाद महाप्रबंधक ने गोल्फ मैदान का उदघाटन फीता काट कर एवं गोल्फ खेल कर किया.

इस मौके पर महाप्रबंधक विर्दी ने पत्रकारों को बताया कि कोशी रेल पर्यावरण उद्यान एवं प्रशिक्षण क्षेत्र कोशी ग्रीन में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी एवं आमलोग भी सदस्य बन कर इसका आनंद उठा सकते हैं. मालूम हो कि कोशी ग्रीन का उदघाटन करने आये महाप्रबंधक को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. क्योंकि इस स्थान पर रेलवे कारखाना स्थापित करने की मांग कर रहे थे.

खेल देख हैरान हुए लोग

रेल महाप्रबंधक श्री विर्दी जब गोल्फ खेल रहे थे तो स्थानीय कई लोग जिसने पहले कभी इस खेल को इतने नजदीक से नहीं देखा था वे असमंजस में पड़ गये. सोचने लगे कि आखिर यह कौन सा खेल है जिसे लोहे के राड से गेंद में मारते हैं. फिर उस बॉल को ढूंढ़ते हैं. बॉल मिल जाने के बाद उस बॉल को मारते हैं. बॉल मिल जाने के बाद हल्के हाथ से बॉल को मारकर छोटे से बनये गये गड्ढे में बॉल को डाल देते हैं.

चाक चौबंद थी सुरक्षा

पूसी रेलवे के महाप्रबंधक के कटिहार आगमन को लेकर रेलवे क्षेत्र से अतिक्रमण को दो दिन पूर्व से ही हटाया जा रहा था. वहीं रेलवे क्षेत्र में लगे फुट कर दुकान सहित अन्य को हटा दिया गया था. बुधवार को महाप्रबंधक को कोशी ग्रीन पार्क का उदघाटन के लिए आना था. इसको लेकर गौशाला गेट से उदघाटन स्थल तक रेलवे सुरक्षा बलों के जवान व पदाधिकारी तैनात किये गये थे. ताकि किसी प्रकार के सुरक्षा व्यवस्था में कोई परेशानी ना हो. गौरतलब हो कि इसके पूर्व उदघाटन के मौके पर हो हंगामा हो गया था. इसको लेकर इस बार व्यापक तैयारी की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version