शराबबंदी के लिए नीतीश धन्यवाद के पात्र : उमा भारती
शराबबंदी के लिए नीतीश धन्यवाद के पात्र : उमा भारती झारखंड में एक योजना का शुभारंभ करने के बाद पहुंची कटिहार कहा, असम व बंगाल में सरकार बनायेगी भाजपा कटिहार : केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि देश के गंगा किनारे स्थित शहरी व ग्रामीण इलाकों का समुचित विकास किया जायेगा. इसके […]
शराबबंदी के लिए नीतीश धन्यवाद के पात्र : उमा भारती
झारखंड में एक योजना का शुभारंभ करने के बाद पहुंची कटिहार
कहा, असम व बंगाल में सरकार बनायेगी भाजपा
कटिहार : केंद्रीय जलसंसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि देश के गंगा किनारे स्थित शहरी व ग्रामीण इलाकों का समुचित विकास किया जायेगा. इसके लिए उनके मंत्रालय द्वारा कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
सुश्री भारती झारखंड में एक योजना का शुभारंभ करने के बाद कुछ समय के लिए शुक्रवार को कटिहार पहुंची थीं. उन्होंने सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड के साहेबगंज के किनारे 80 किलोमीटर तक हर्बल प्लांटेशन के जरिये प्राकृतिक संरक्षण के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार सृजन की भी व्यवस्था की जायेगी. इस परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. परियोजना का काम 15 मई तक पूरा हो जायेगा.
लालू परेशानी पैदा कर सकते हैं : बिहार में शुक्रवार से शराबबंदी को लेकर पूछे गये सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नीतीश को योजनाओं को लागू करने में लालू प्रसाद यादव परेशानी पैदा कर सकते हैं. कश्मीर मामले पर सुश्री भारती ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती को समर्थन देकर भेदभाव मिटाने के साथ-साथ कश्मीर में शांति का संदेश दिया है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना घर नहीं संभाल पा रही है.
भाजपा असम व पश्चिम बंगाल में सरकार बनायेगी. सुश्री भारती झारखंड से हेलीकॉप्टर द्वारा यहां पहुंचीं तथा कुछ देर रुकने के बाद राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गयीं. केंद्रीय मंत्री की अगुवानी डीएम ललन जी व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने की.