मुखिया पद के लिए आले रसूल ने परचा भरा
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पंचायत निमौल से मुखिया पद के लिए आले रसूल ने नामांकन परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता के साथ मिलकर पंचायत को और ज्यादा विकसित किया जायेगा. पहले भी विकास करते आये हैं. आगे भी प्रयत्नशील रहूंगा. ये तब सम्भव है, जब जनता हमें अपना मत देगी. श्री […]
आजमनगर : प्रखंड क्षेत्र के आदर्श पंचायत निमौल से मुखिया पद के लिए आले रसूल ने नामांकन परचा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि जनता के साथ मिलकर पंचायत को और ज्यादा विकसित किया जायेगा. पहले भी विकास करते आये हैं. आगे भी प्रयत्नशील रहूंगा. ये तब सम्भव है, जब जनता हमें अपना मत देगी. श्री रसूल पहले भी उक्त पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. उनके कार्यकाल में पंचायत निर्मल ग्राम से भी पुरस्कृत हो चुका है.
640 पर 107 के तहत की गयी कार्रवाई
कोढ़ा. थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव को लेकर 640 लोगों पर 107 की कार्रवाई की है. 10 मई को पंचायत चुनाव को लेकर कोढ़ा थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर धारा 107 की कारवाई की गयी है. कुल 640 लोगों पर 107 तथा धारा 110 के तहत 20 लोगों पर कार्यवाही आरंभ किया गया है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पांच लोगों पर सीसीए की कार्यवाही आरंभ की गई है. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो जिसके लिए कोढ़ा थाना पुलिस प्रत्येक दिन क्षेत्र में गस्ती दल के साथ-साथ छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है. क्षेत्र में शराब माफिया एवं अवैध शराब निर्माण को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.