बजाज की टीम ने जीता खिताबी मैच

कटोरिया : प्रखंड के राजबाड़ा गांव स्थित मैदान पर शनिवार को राजबाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बजाज टीम कठौन का मुकाबला सिलजोरी एलेवन से हुआ. मुकाबले में कठौन की टीम तीन विकेट से विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलजोरी एलेवन ने निर्धारित 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 6:15 AM

कटोरिया : प्रखंड के राजबाड़ा गांव स्थित मैदान पर शनिवार को राजबाड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बजाज टीम कठौन का मुकाबला सिलजोरी एलेवन से हुआ. मुकाबले में कठौन की टीम तीन विकेट से विजयी हुई. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए

सिलजोरी एलेवन ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए कठौन टीम ने अंतिम ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब कठौन टीम के चंदन को एवं मैन ऑफ द सिरीज का खिताब संजीत कुमार को मिला. मैच में अंपायर की भूमिका अविनाश व गौतम, स्कोरर मिथलेश व कोमेंटेटर की भूमिका शुभम ने निभायी. मौके पर पूर्व पार्षद विक्रम प्रताप सिंह, अनंत पांडेय, सोनू गुप्ता, गौरव, चंदन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version