दहेज की खातिर बहू की गला रेत कर हत्या
आरोपी पति अबुल कलाम गिरफ्तार, अन्य फरार डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी बारसोई (कटिहार) : बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के छोटा रघुनाथपुर गांव में ससुरालवालों ने दहेज की खातिर धारदार हथियार से गला रेत कर बहू की हत्या कर दी. मृत विवाहिता की मां सिंधिया कासीबाड़ी निवासी सहमदी बेगम के आवेदन पर […]
आरोपी पति अबुल कलाम गिरफ्तार, अन्य फरार
डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी शादी
बारसोई (कटिहार) : बारसोई थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के छोटा रघुनाथपुर गांव में ससुरालवालों ने दहेज की खातिर धारदार हथियार से गला रेत कर बहू की हत्या कर दी. मृत विवाहिता की मां सिंधिया कासीबाड़ी निवासी सहमदी बेगम के आवेदन पर बारसोई थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ससुरालवालों में से पति अबुल कलाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य आरोपी फरार हैं. घटना के बाद गांव में सन्नाटा है.
मृत शमा परवीन की मां सहमदी बेगम ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व उनकी पुत्री की शादी मुसलिम रीति-रिवाज से छोटा रघुनाथपुर निवासी अबुल कलाम के साथ हुई थी. जब लड़की पहली बार ससुराल से मायके आयी, तो उसने ससुरालवालों द्वारा दहेज के रूप में
दहेज की खातिर…
पांच लाख रुपये मांगने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि विवाह में सामर्थ्य के अनुसार रुपये, गहने व अन्य जरूरत के सामान उपहार स्वरूप दिये गये थे. इसके बावजूद अतिरिक्त पांच लाख रुपये की मांग पूरा करना संभव नहीं था. इसको लेकर पंचायत में बैठक भी हुई तथा विचार-विमर्श कर लड़की को फिर से ससुराल भेजा गया. ससुरालवाले कुछ दिन तो ठीक रहे, लेकिन फिर से शमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. सहमदी ने मृत शमा के पति अबुल कलाम, ननद गुलेशा खातून, देवर महबूब, मकसूद सहित नूर बानो एवं हुसैन पर षड्यंत्र कर शनिवार की रात शमा परवीन की गला रेत कर हत्या करने व लाश को घर से उत्तर बांस की झाड़ी में फेंक देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह जब लोगों ने बांस झाड़ी में लाश देखी, तो खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. सूचना मिलते ही एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत शमा को दो महीने की दूधमुंही बच्ची भी है. एसडीओ ने कबीर अंत्येष्टि के तीन हजार रुपये मृत विवाहिता की मां को दिये तथा ढांढ़स बंधाया. वहीं डीएसपी ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच की जायेगी. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. पीड़ित परिवार को सांत्वना देनेवालों में जदयू नेता ख्वाजा शाहिद, मामून रशीद, हबीब बजाज, मुखिया प्रमोद कुमार शाह, मोहम्मद तनवीर, उमेश यादव आदि शामिल थे.