सरकार का तोहफा . पूर्ण शराबबंदी से जिले में जश्न का माहौल, हर तबके में खुशी
महिलाओं की आधी समस्या हो गयी दूर मंगलवार को जैसे ही नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कि वैसे ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राज्य सरकार के इस फैसले से जहां सबसे ज्यादा महिलाएं खुश हैं, वहीं इस फैसले का विपक्षियों ने भी स्वागत किया है. कटिहार : राज्य सरकार द्वारा […]
महिलाओं की आधी समस्या हो गयी दूर
मंगलवार को जैसे ही नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कि वैसे ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. राज्य सरकार के इस फैसले से जहां सबसे ज्यादा महिलाएं खुश हैं, वहीं इस फैसले का विपक्षियों ने भी स्वागत किया है.
कटिहार : राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी के फैसले के बाद जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल है. खासकर महिलाएं नीतीश सरकार के फैसले से काफी खुश दिख रही हैं. उल्लेखनीय है कि पहली अप्रैल से नई उत्पाद नीति के आलोक में देसी व मसालेदार शराब के निर्माण, बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध लगायी गयी.
इसके आलोक में पहली अप्रैल से देसी व मसालेदार शराब की बिक्री, निर्माण बंद हो चुका है, जबकि सरकार ने विदेशी शराब के लिए कुछ चिह्नित जगहों पर दुकान खोल दिया था. पर, अब मंगलवार को कैबिनेट के फैसले के बाद राज्य सरकार ने विदेशी शराब पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. पूर्ण शराबबंदी के फैसले से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.
महिलाओं के हित में है यह फैसला
कटिहार. पूर्ण शराबबंदी का महिलाओं ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया है. कालीबाड़ी निवासी व मैथिली लोक गायिका प्रीति मिश्रा ने राज्य सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी के फैसले का स्वागत किया है. महिला नेत्री शोभा जायसवाल उर्फ भारती देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक अच्छा फैसला लिया है. भाजपा जिला महिला मोरचा की जिला महामंत्री छाया तिवारी ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से खासकर महिलाओं को राहत मिलेगी.
सामाजिक कार्यकर्ता रंभा देवी ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को बड़ी राहत मिली है. आशा नेत्री शांता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने वादे के अनुसार पूर्ण शराबबंदी कर स्वागत योग्य काम किया है. गामी टोला की सुनीता देवी ने कहा कि सरकार का यह फैसला महिलाओं के हित में है. डुमरिया की पूनम झा ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से खासकर घरेलू हिंसा कम होगी. बाल अधिकार कार्यकर्ता बीबी हमीदा ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से गरीब व मजदूर वर्गों को बड़ी राहत मिली है.
शराब की दोनों दुकानें हुईं सील
कटिहार. सरकार की घोषणा के बाद मंगलवार को जिले में बेबरेज कंपनी की ओर से संचालित दोनों दुकानों को सील कर उसे अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू व डिपो मैनेजर के निरीक्षण में जिले के निगम क्षेत्र में चल रही दो दुकानों को अगले आदेश तक सिल कर दिया गया है.
आदतन शराबियों में बढ़ी बेचैनी
सूबे में पूर्णत: शराब बंदी की घोषणा से कटिहार में आदतन शराबियों में मानों हड़कंप सा मच गया है. जहां वर्ष 2015-16 में जिले में 149 कंपोजिट देसी व विदेशी शराब की दुकानें संचालित हो रही थीं. वहीं नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणा पर मुहर लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से देसी व विदेशी शराब को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था तथा निगम क्षेत्र में 16 विदेशी शराब दुकान चलाने का जिम्मा बेबरेज कंपनी को दिया गया था.
अब सूबे में पूर्ण शराबबंदी से कटिहार के शहरी क्षेत्र में बेबरेज कंपनी के अधीनस्थ चल रही दोंनों दुकानों को सील कर दिया गया है. दोपहर में बेबरेज कंपनी द्वारा संचालित दुकान में ढाई सौ से तीन सौ लोग शराब लेने को लेकर कतार में लगे थे. देर शाम डिपो मैनेजर, उत्पाद अवर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में दुकान को सील कर दिया गया. इधर शराब के आदी लोगों को शराब लेने के लिए भटकते देखा गया.