रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर

रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर प्रतिनिधि, कटिहार, श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल कटिहार के तत्वाधान में आगामी 15 अप्रैल को सामुहिक सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जायेगा. समिति के मनीष कुमार ने बताया कि सुन्दर कांड पाठ के उपरांत अपराहन तीन बजे यज्ञशाला मंदिर परिसर से गाजे बाजे, ढोल नगाडे व झंडा पताका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:45 PM

रामनवमी को लेकर तैयारी जोरों पर प्रतिनिधि, कटिहार, श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल कटिहार के तत्वाधान में आगामी 15 अप्रैल को सामुहिक सुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया जायेगा. समिति के मनीष कुमार ने बताया कि सुन्दर कांड पाठ के उपरांत अपराहन तीन बजे यज्ञशाला मंदिर परिसर से गाजे बाजे, ढोल नगाडे व झंडा पताका के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद संध्या 6 बजे प्रसाद वितरण किया जायेगा. उन्होने कहा कि कथावाचक गोविंद गिरी व योग परिवार के द्वारा सुन्दर कांड पाठ किया जायेगा. आयोजन को लेकर समिति द्वारा जोरशोर पर तैयारी शुरू कर दी गई है. मानस मंडल के अध्यक्ष जय प्रकाश महतो, नरेश शर्मा, भागीरथ अग्रवाल, तारकनाथ सिंह, रामबदन सिंह, बिनोद अग्रवाल, रामजी साह, राजीव साह, मनोज आजाद, केसरदेव दधिची आदि तैयारी में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version