मनरेगा : पौधरोपण में लाखों की लूट

राज किशोर/सज्जन कुमार, कटिहार: जिले में मनरेगा की स्थिति कुछ जगहों पर ठीक नहीं है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों, मजदूरों के लिए चलायी गयी थी, ताकि गांव, देहात में रहने वाले लोगों को अपने घर के आसपास काम मिल सके, लेकिन धरातल पर कुछ जगहों पर ऐसा नहीं दिख रहा है. मजदूर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 7:07 AM

राज किशोर/सज्जन कुमार, कटिहार: जिले में मनरेगा की स्थिति कुछ जगहों पर ठीक नहीं है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गरीबों, मजदूरों के लिए चलायी गयी थी, ताकि गांव, देहात में रहने वाले लोगों को अपने घर के आसपास काम मिल सके, लेकिन धरातल पर कुछ जगहों पर ऐसा नहीं दिख रहा है. मजदूर काम के अभाव में आज भी अपने घर परिवार से दूर दूसरे राज्य जा रहे हैं. गरीब, मजदूरों को काम मिलने का अनुपात तो कम हुआ ही ऊपर से मनरेगा कार्य को संचालित करने वाले पीआरएस, मनरेगा के पदाधिकारियों, मुखिया आदि की मिलीभगत से मनरेगा सफल होती नहीं दिख रही है. प्रभात खबर ने पूरे जिले में मनरेगा योजना वास्तविकता को सामने लाने की कोशिश स्थिति की है. हालांकि कुछ स्थानों पर बेहतर कार्य भी हुए हैं. आज की प्रथम किस्त की रिपोर्ट जिले में मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत से जुड़ी है. जहां बड़े पैमाने पर मनरेगा में गड़बड़ी होने के आरोप लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version