9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदग्धि हाल में विवाहिता की जलने से मौत

संदिग्ध हाल में विवाहिता की जलने से मौतमायके वालों ने जला कर मार डालने का लगाया आरोपपति सहित ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकीफोटो-7 कैप्सन-पीड़ित परिवार के लोग. प्रतिनिधि, कटिहारमनिहारी थाना क्षेत्र के रसुलपुर में गुरुवार को 25 वर्षीया विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी. महिला की गंभीर स्थिति देख ससुराल वालों […]

संदिग्ध हाल में विवाहिता की जलने से मौतमायके वालों ने जला कर मार डालने का लगाया आरोपपति सहित ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकीफोटो-7 कैप्सन-पीड़ित परिवार के लोग. प्रतिनिधि, कटिहारमनिहारी थाना क्षेत्र के रसुलपुर में गुरुवार को 25 वर्षीया विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गयी. महिला की गंभीर स्थिति देख ससुराल वालों ने उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना बाबत मृत विवाहिता के पिता के बयान पर स्थानीय थाने में पति सहित अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मुफस्सिल पुलिस ने मृत विवाहिता के पिता का बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. घटना को लेकर मृत रूखसार की मां रूबेदा खातून ने बताया कि बुधवार की रात उसके ससुराल से फोन आया कि पति-पत्नी में झगड़ा हुआ है. आपकी पुत्री की हालत खराब है. सूचना मिलने पर हम लोग सुबह वहां जाने वाले थे. सुबह फिर उसके ससुराल वालों ने फोन किया कि आपकी पुत्री ने केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया है, उसकी स्थिति नाजुक है. जानकारी मिलते ही रूखसार के घर से उसके मां, पिता सहित दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में पीड़िता ने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्स्लि पुलिस परिजनों का बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी बरारी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी इरशाद अली ने बताया कि बेटी रूखसार की शादी तीन वर्ष पूर्व मुसलिम रिति रिवाज व उसके ससुराल वालों की सभी मांग पूरी करते हुए मनिहारी रसुल पुर निवासी सद्दाम पिता सगीर खां से की थी. कुछ दिन के बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज की मांग कर ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना आंरभ कर दिया. इस बीच कई बार दोनों पक्ष से पंचायत भी बैठी. पत्नी को ससुराल में छोड़ सद्दाम चेन्नई चला गया. दस दिन पहले वह चेन्नई से घर आया. अपनी पत्नी को किसी से फोन पर बात करते देख उसकी पिटाई कर दी और उसकी सूचना सद्दाम ने अपने ससुराल वालों को भी दे दी. सुबह उसके शरीर में केरोसिन छिड़क कर उसे जिंदा जला दिया, जिससे इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृत रूखसार के पिता के बयान पर ससुर सगीर खां, सास अंसरी खातून, पति सद्दाम, गोतनी पतिया सहित अन्य के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें