अग्निपीड़ितों को मिली सहायकता राशि फोटो – 10 कैप्सन- सहायता राशि लेते पीडितआबादपुर. गुरुवार की तड़के करीब तीन बजे अचानक उठी आग की लपटों से बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत सिहीगांव में कुल नौ परिवारों के घर आग से जल कर पूरी तरह से राख हो गये. उक्त अग्निकांड में आग की लपटें इतनी भयानक रहीं कि देखते ही देखते पीड़ितों के घर के सारे सामान, बर्तन, वस्त्र आदि अग्नि के भेंट चढ़ गये. आग की सूचना पाते ही स्थानीय विधायक कामरेड महबुब आलम पीड़ितों से मिलने पहुँचे तथा पीड़ितों का ढाढस बढाया. विधायक की सूचना पर बारसोई सीओ विजय कुमार सिंहा भी अग्निकांड स्थल पर पहुँचे तथा जायजा लिया. मौके पर विधायक श्री आलम के प्रयास से अंचल कार्यालय की ओर से कर्मचारी मनोज कुमार चौधरी के द्वारा उक्त अग्निकांड के पीड़ितों मुसेमात फातिमा खातुन, नसीमा खातुन, पुतली खातुन, फिरदौसी खातुन, मंगली खातुन, हाजरा खातुन, नाहिदा खातुन, चाँदमेरा खातुन व सकीना खातुन प्रत्येक को 6800 रूपये के हिसाब से सहायता राशि प्रदान किये गये. मौके पर कामरेड उमेश यादव, मो. शाहनवाज, मुन्ना आलम, नौशाद आलम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे. समाचार लिखे जाने तक आग के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है.
अग्निपीड़ितों को मिली सहायकता राशि
अग्निपीड़ितों को मिली सहायकता राशि फोटो – 10 कैप्सन- सहायता राशि लेते पीडितआबादपुर. गुरुवार की तड़के करीब तीन बजे अचानक उठी आग की लपटों से बारसोई प्रखंड के बांसगांव पंचायत अंतर्गत सिहीगांव में कुल नौ परिवारों के घर आग से जल कर पूरी तरह से राख हो गये. उक्त अग्निकांड में आग की लपटें इतनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement