एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद

एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद फोटो-18 कैप्सन-एसपी लोगों की शिकायत को सुनते प्रतिनिधि, कटिहारएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को सौ से भी अधिक फरियादियों ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जमीनी विवाद, घरेलू विवाद में मारपीट, दहेज उत्पीड़न में प्रताड़ना, थाना में दर्ज कांड में नामजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:08 PM

एसपी ने लोगों की सुनी फरियाद फोटो-18 कैप्सन-एसपी लोगों की शिकायत को सुनते प्रतिनिधि, कटिहारएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को सौ से भी अधिक फरियादियों ने एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. जमीनी विवाद, घरेलू विवाद में मारपीट, दहेज उत्पीड़न में प्रताड़ना, थाना में दर्ज कांड में नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी, दुष्कर्म सहित अन्य मामलों को लेकर एसपी को आवेदन दिया गया. आवेदन देने वालों में इजमत आरा पति रफिकुल हथिया दियारा पति द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट कर दहेज मांगने के संबध में , मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजों देवी पति बबलू महलदार आने जाने के रास्ता को बंद किये जाने को लेकर, बलरामपुर थाना क्षेत्र के रौतारा निवासी विष्णूदेव पासवान पिता रामजी पासवान ने जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर, अमदाबाद थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी 13 वर्षीया नाबालिग बेटी की बरामदगी को लेकर आवेदन दिया है. कोढ़ा थाना क्षेत्र के गोरगामा निवासी वृद्ध योगेंद्र ठाकूर ने अपने खेत की फसल लूट लिये जाने को लेकर एसपी को आवेदन. इसमें वृद्ध ने यह भी बात कही कि वह जनता दरबार में तीसरी बार आ रहे हैं, लेकिन उनके मामले में अबतक पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. एसपी ने संबंधित मामले को लेकर संबंधित थाना पुलिस को आदेश देकर मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version