अखिल भारतीय वद्यिार्थी परिषद ने घटना की निंदा की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना की निंदा की प्रतिनिधि, कटिहार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित तथा राष्ट्रहित में काम करती आ रही है. विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों कि समस्या को लेकर संघर्ष करती है. विद्यार्थी परिषद की बरारी ईकाई ने स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा केन्द्र को बदलने […]
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने घटना की निंदा की प्रतिनिधि, कटिहार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित तथा राष्ट्रहित में काम करती आ रही है. विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों कि समस्या को लेकर संघर्ष करती है. विद्यार्थी परिषद की बरारी ईकाई ने स्नातक तृतीय खंड के परीक्षा केन्द्र को बदलने की मांग की थी. जिसमें पिछले चार अप्रैल को बीएम कॉलेज में छात्र छात्राओं ने धरना का आयोजन किया था. उसके बाद अगले दिन पांच अप्रैल को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. उसे बाद जो भी घटना वहां घटी उसका विद्यार्थी परिषद कड़ी निन्दा करती है. विद्यार्थी परिषद इस प्रकार के घटना में ना तो विश्वास रखती है और न ही ऐसा करती है. इस घटना की विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता ने कड़े शब्दों में निंदा किया है. जिला संयोजक अनिश सिंह, अमन कुमार, विरेन्दर कुमार, निकेश कुमार, प्रदीप, रंजन, सूरज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.