आग से दर्जन भर घर जल कर राख

अाग से दर्जन भर घर जल कर राख प्रतिनिधि, कदवा, प्रखंड के तेतलिया पंचायत अंतर्गत रैयापुर ग्राम में बीती देर रात एक ही समुदाय के लगभग दर्जन लोगों के घर जलकर स्वाहा हो गये. इस अगलगी की घटना में लगभग दो दर्जन मवेशी भी जलकर मरने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अाग से दर्जन भर घर जल कर राख प्रतिनिधि, कदवा, प्रखंड के तेतलिया पंचायत अंतर्गत रैयापुर ग्राम में बीती देर रात एक ही समुदाय के लगभग दर्जन लोगों के घर जलकर स्वाहा हो गये. इस अगलगी की घटना में लगभग दो दर्जन मवेशी भी जलकर मरने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है. आगलगी की इस घटना का कारण का पता नहीं चल पाया है. आगलगी की इस घटना में रैंयापुर ग्राम निवासी एक ही समुदाय के मो. हसन, मो. तारिक, मो. जफर, मो. नूर जहाँ, मो. अकील, मो. जहाँगीर, मो. मोहिद, मो. ताबिद, मो. तफीज्जुल एवं मो. जफर के लगभग दो दर्जन फूस के घर में आग लगने के कारण जलकर स्वाहा हो गये. इस घटना में न केवल उक्त परिवार के घर में रखे अन्य समाग्री के अलावा लगभग दो दर्जन मवेशी गाय-भैंस एवं बकरी जलकर मर गये. घटना की सूचना पर अंचल पदाधिकारी धीरज कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत के रूप में पॉलीथीन मुहैया कराया है. सीओ श्री सिंह ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों का रेकार्ड खोल दिया गया है. नियमावली के अनुसार जल्द ही मुआवजा उपलब्ध कराया जायेगा. इधर घटना की सूचना जिला पार्षद नौशाद आलम, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव विनोदानंद साह, भर्री पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार यादव आदि ने घटना स्थल पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया तथा उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन भी दिया.

Next Article

Exit mobile version