फलका: छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत
फलका: छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौतआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो 10,11 कैप्सन-सड़क जाम करते लोग एवं रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)फलका थाना के पकड़िया गैस एजेंसी के सामने स्टेट हाइवे 77 पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कोचिंग पढ़ने जा रही नौवीं कक्षा की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक […]
फलका: छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौतआक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनफोटो 10,11 कैप्सन-सड़क जाम करते लोग एवं रोते बिलखते परिजन प्रतिनिधि, फलका (कटिहार)फलका थाना के पकड़िया गैस एजेंसी के सामने स्टेट हाइवे 77 पर शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे कोचिंग पढ़ने जा रही नौवीं कक्षा की छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक रौंद दिया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने स्टेट हाइवे 77 को दो घंटे तक जाम कर दिया. घटना के कुछ देर बाद फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. पर, आक्रोशित ग्रामीण व परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. कई लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. इधर भाग रहे ट्रक को मीरगंज ढाबा पर मृत छात्रा की सहपाठी प्रियंका कुमारी की निशानदेही पर ग्रामीणों ने ट्रक व चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी इलताफ हुसैन की पुत्री 15 वर्षीय तैय्यबा खातून गांव की ही सहपाठी प्रियंका कुमारी के साथ साइकिल से जिले की सीमा से सटे फलका ट्यूसन पढ़ने जा रही थी. इसी दौरान कुरसेला-फारबीसगंज स्टेट हाइवे 77 पर पकड़िया के समीप कुरसेला की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. वहीं दूसरी छात्रा ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बची. पर, उसने ट्रक व चालक को पहचान लिया था. दो घंटा बीत जाने के बाद शेखपुरा गांव के निवर्तमान मुखिया जफर आलम, पूर्व समिति सदस्य परवेज आलम, पैक्स अध्यक्ष शालेहफर जमीरूद्दीन, सरपंच प्रत्याशी शमशेर आलम, मो आसीफ, समाजसेवी प्रमानंद शर्मा, राजू यादव, थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत तैय्यबा की मौत से मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.