अंबेडकर की जयंती पर पौधारोपण

अंबेडकर की जयंती पर पौधारोपण प्रतिनिधि, कटिहार, अगामी 14 अप्रैल भीम राव अंबेदकर की जयंती पर एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन की ओर से रेल प्रक्षेत्र में पौधारोपन की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार व मंत्री रूपेश कुमार ने दी. अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वार्मिंग ग्लोबिंग के कारण अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अंबेडकर की जयंती पर पौधारोपण प्रतिनिधि, कटिहार, अगामी 14 अप्रैल भीम राव अंबेदकर की जयंती पर एनएफ रेलवे इंप्लाइज यूनियन की ओर से रेल प्रक्षेत्र में पौधारोपन की जायेगी. उक्त आशय की जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार व मंत्री रूपेश कुमार ने दी. अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वार्मिंग ग्लोबिंग के कारण अप्रैल माह में इस कदर गर्मी हावी है कि लोगों का बाहर निकलना अभी से दुर्भर हो रहा है. जबकि मई व जून माह अभी शेष है. आवश्यक है पर्यावरण को बेहतर बनाया जाय. इंप्लाईज यूनियन के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि भीम राव अंबेदकर की जयंती पर पौधारोपन करेंगे. ताकि वार्मिंग ग्लोबिंग के प्रकोप से बचा जा सकें. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार डीआरएम उपस्थित रहेंगे. कुल दो सौ पौधों रेलवे कॉलोनी मे किया जायेगा. रेलवे क्वार्टर की महिलाओं से भी पौधारोपन कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version