शराब नहीं मिलने से एक की मौत

शराब नहीं मिलने से एक की मौतमुहल्ले में पसरा सन्नाटा, आदतन शराबियों में खौफप्रतिनिधि, कटिहारमां मुझे कहीं से भी शराब ला दो नहीं तो मैं जी नहीं पाऊंगा. आदतन शराबी ने विचलित अवस्था में यह बात अपनी मां से कही. उसके बाद वह घर के एक-एक सदस्य से शराब लाने की जिद करता रहा. उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

शराब नहीं मिलने से एक की मौतमुहल्ले में पसरा सन्नाटा, आदतन शराबियों में खौफप्रतिनिधि, कटिहारमां मुझे कहीं से भी शराब ला दो नहीं तो मैं जी नहीं पाऊंगा. आदतन शराबी ने विचलित अवस्था में यह बात अपनी मां से कही. उसके बाद वह घर के एक-एक सदस्य से शराब लाने की जिद करता रहा. उसे शराब की तलब इस कदर थी कि शराब नहीं मिल पाने की वजह से थोड़ी ही देर में उसका शरीर शांत पड़ गया. जब तक घर वाले उसे सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भरती कराते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 42 वर्षीय गणेश साह की मौत से मानो मुहल्ले में सन्नाटा पसर गया. सभी बस अवाक उस व्यक्ति को देख रहा थे, जो कुछ देर पहले तक ठीक था. यह मामला है नगर थाना क्षेत्र के संग्राम चौक का. संग्राम चौक निवासी रूपनारायण साह का पुत्र गणेश नित्य रोज की तरह शुक्रवार की सुबह उठा. गणेश सुबह जब उठा सब कुछ ठीक था. जैसे ही दिन चढ़ने लगा, उसकी बैचेनी बढ़ने लगी. इसके बाद गणेश अपनी मां सहित परिवार के अन्य सदस्यों से कहीं से भी शराब लाने की जिद करने लगा. जब शराब नहीं मिली तो कुछ देर बाद ही उसका शरीर शिथिल पड़ गया. जब उसके घर वालों ने उसके बदन को छुआ, तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मृत गणेश के घर जुटने लगे. वहीं इस घटना के बाद आदतन शराबियों में खौफ का माहौल है. घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संदर्भ में उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नहीं है और न ही मृत व्यक्ति के परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version