राजद ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों इस वर्ग का मत लेने वाली सरकार, दलनात्मक रवैया अपना रही – शिव प्रकाश

राजद ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों इस वर्ग का मत लेने वाली सरकार, दलनात्मक रवैया अपना रही – शिव प्रकाश प्रतिनिधि, कटिहार, राजद के राष्ट्रीय परिषद के डैलीगेट पूर्व प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश महतो ने सर्राफा व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने पर केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये की कड़ी भर्त्सना की है. महीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

राजद ने केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथों इस वर्ग का मत लेने वाली सरकार, दलनात्मक रवैया अपना रही – शिव प्रकाश प्रतिनिधि, कटिहार, राजद के राष्ट्रीय परिषद के डैलीगेट पूर्व प्रदेश महासचिव शिव प्रकाश महतो ने सर्राफा व्यवसायियों पर एक्साइज ड्यूटी लगाने पर केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये की कड़ी भर्त्सना की है. महीनों से अधिक दिनों से चल रहे स्वर्ण व्यवसायियों को समर्थन देते हुए कहा कि एक महीने से उपर से चल रहे राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर केंद्र सरकार के नुमाइंदे अबतक आंदोलन कारियों से मिलने व उनसे बात करने का भी प्रयास नहीं किया है. श्री महतो ने कहा कि इस वर्ग का अधिकांश मत लेने वाली सरकार उन्हीं लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस हड़ताल से अबतक करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो चुका है. इस व्यवसाय से जुड़े छोटे व्यवसायी और कर्मचारियों के रोजमर्रे के खर्चे पर भी आफत आ रही है. सरकार को चाहिए कि सर्राफा व्यसायी के साथ सहयोगात्मक रूख अख्तियार करे. केंद्र सरकार की भर्त्सना करने वालों में श्याम लाल अग्रवाल, आंनद लाल मुंडा, बच्चू भट्टाचार्य, अशोक यादव, मो रईस, अधिवक्ता राजीव महासेठ, कुमार नाथ स्वर्ण कार, संजय महासेठ, निगम पार्षद कमल दास, टूनटून श्री वास्तव, बिनोद पासवान, रामानंद यादव, राजनारायण सिंह, राजकिशोर यादव, लालू राय, फैययाज, मो मुस्तफा, साबिर अंसारी, संतोष यादव, शिवन राय, दीपक मंडल, सुनील चौहान, आजाद निषाद, अमन निषाद, नंद किशोर यादव, चंदन यादव, सुनील चौहान, बिनोद बारिक, गणेश महतो, दीपक गुप्ता, हरदेव पोद्दार सहित अन्य राजद नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version