कुरसेला में युवक की गोली मार हत्या

कुरसेला में युवक की गोली मार हत्याघटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौलफोटो 12,13 कैप्सन-घटना स्थल पर जुटे लोग, जांच पड़ताल करती पुलिस प्रतिनिध, कुरसेला (कटिहार)थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में गुरुवार की रात गांव के एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना गांव के पंचायत भवन टोला (यादव टोला) में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

कुरसेला में युवक की गोली मार हत्याघटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौलफोटो 12,13 कैप्सन-घटना स्थल पर जुटे लोग, जांच पड़ताल करती पुलिस प्रतिनिध, कुरसेला (कटिहार)थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में गुरुवार की रात गांव के एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गयी. घटना गांव के पंचायत भवन टोला (यादव टोला) में सड़क पर हुई. हत्या की वारदात रात 11 बजे से 12 बजे के बीच बतायी जा रही है. युवक को पेट, पीठ व पंजरे में तीन गोली मारी गयी थी. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से एक थ्री नट और पांच कारतूस बरामद किया है. मृत श्रीकांत (28) थाना क्षेत्र के कटरिया गांव का निवासी था. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. बताया गया कि युवक गांव के समीप के मछली बधाल से घर लौट रहा था. इसी बीच घात लगाये लोगों ने पंचायत भवन सड़क टोला पर उसे घेर कर गोली मार दी. उसके साथ एक युवक भी था, जो घटना के वक्त भाग निकलने में सफल रहा. सड़क पर घटनास्थल के पास बहे खून के दो बड़े निशान पाये गये. मामले में हत्या की वजह के पीछे कई तरह की बातें आ रही है. ग्रामीण सूत्र के अनुसार कुछ लोग हत्या के पीछे अापराधिक वर्चस्व और कुछ पंचायत चुनाव से घटना को जोड़ कर देख रहे थे. पुलिस मृत युवक के साथ रहे बमबम सहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. गांव के कई लोगों ने रात में गोली चलने की आवाज सुनी, मगर युवक की हत्या होने की बात सुबह पता चली. यहां तक कि मृत युवक के परिजनों और मां कृति देवी को पुत्र के हत्या होने की जानकारी सुबह मिली. सुबह कुरसेला थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी पर कोढ़ा पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार, कोढ़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, फलका थानाध्यक्ष मोहन कुमार, पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार, सेमापुर ओपी सहित कई थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद मनिहारी एएसपी विशाल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. भय से ग्रामीण मौके पर कुछ भी बताने से कतरा रहे थे. उधर, मृत युवक के भाई कुशो सहनी ने कुरसेला थाने में हत्या में दो नामजद व छह अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कटरिया सहित आस-पास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. समाचार प्रेषण तक मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version