शराबबंदी से अपराध में आयेगी कमी
शराबबंदी से अपराध में आयेगी कमीकटिहार. भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह तथा महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार राज्य पूर्ण शराबमुक्त चौथा राज्य कहलाने का पूर्ण श्रेय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को जाता है. यहां गरीबी व गृहकलह व अपराधों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण शराब है. जहां शराबी होंगे […]
शराबबंदी से अपराध में आयेगी कमीकटिहार. भगवान बुद्ध, महावीर, गुरु गोविंद सिंह तथा महात्मा गांधी की कर्मभूमि बिहार राज्य पूर्ण शराबमुक्त चौथा राज्य कहलाने का पूर्ण श्रेय सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार को जाता है. यहां गरीबी व गृहकलह व अपराधों की संख्या में वृद्धि का मुख्य कारण शराब है. जहां शराबी होंगे वहां सर्वाधिक अपराध होंगे. सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि का कारण वाहन चालकों का शराबी होना है. अगले वर्षों में शराबमुक्त बिहार ज्यादा खुशहाल होगा और उपरोक्त शिकायतों में भारी कमी होने का अनुमान है. उक्त बातें जगदीश प्रसाद साह समाज सेवी एवं आरटीआई सह एनएचआर एक्टिविस्ट ने कहीं.