वद्यिुत विभाग ने संज्ञान लिया होता तो युवक की जान बच जाती
विद्युत विभाग ने संज्ञान लिया होता तो युवक की जान बच जाती प्रतिनिधि, कटिहार, विद्युत विभाग के आला-अधिकारी अगर सिरनियां पूर्व पंचायत के ग्रामीणों की बात का संज्ञान लेकर जर्जर तार व पोल को बदल देते, तो गुरुवार को मो रिजवान की जान बच जाती. उक्त बातें ग्रामीणों ने कहीं. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग […]
विद्युत विभाग ने संज्ञान लिया होता तो युवक की जान बच जाती प्रतिनिधि, कटिहार, विद्युत विभाग के आला-अधिकारी अगर सिरनियां पूर्व पंचायत के ग्रामीणों की बात का संज्ञान लेकर जर्जर तार व पोल को बदल देते, तो गुरुवार को मो रिजवान की जान बच जाती. उक्त बातें ग्रामीणों ने कहीं. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दस से बारह बार विद्युत विभाग के आला-अधिकारियों को जर्जर तार बदलने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन तार नहीं बदला गया. बतातें चलें कि आज भी इस पंचायत में जर्जर विद्युत तार धरती से महज 10 फीट की उंचाई पर लटक रहा है. कई इलाके में बांस बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है. गौरतलब हो कि गुरुवार को सिरनियां गांव में विद्युत तार के गिरने से भीषण आग लग गयी थी. इस दौरान एक युवक की सोये अवस्था में जलकर मौत हो गयी थी, जबकि छह जलकर राख हो गये थे. देश डिजीटल युग में जी रहा है और कटिहार जिला में अब भी जुगाड़ तकनीक पर चल रहा है. सिरनियां पूर्व पंचायत से सटे रोजितपुर में बांस बल्ले के सहारे विद्युत आपूर्ति हो रही है, तो वहीं निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 के गौशाला में लकड़ी के टाटी और पेड़ के सहारे विद्युत आपूर्ति दी जा रही है.