profilePicture

सवींक्षा के बाद मुखिया पद के लिए 61 उम्मीदवार बचे, नाम वापसी आज

सवींक्षा के बाद मुखिया पद के लिए 61 उम्मीदवार बचे, नाम वापसी आज प्रतिनिधि, डंडखोरा, प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अकिल अंजुम ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार को सवींक्षा के बाद मुखिया पद के लिए कुल छ: पंचायत में 61 प्रत्याशी बचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

सवींक्षा के बाद मुखिया पद के लिए 61 उम्मीदवार बचे, नाम वापसी आज प्रतिनिधि, डंडखोरा, प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अकिल अंजुम ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार को सवींक्षा के बाद मुखिया पद के लिए कुल छ: पंचायत में 61 प्रत्याशी बचे है. जबकि शनिवार तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसी दिन नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिहन आवंटित कर दिया जायेगा. उन्होने बताया कि द्वाशय पंचायत से कुल 10 प्रत्याशी मुखिया पद के लिए उम्मीदवारी दी है. जबकि डंडखोरा से 9, सौरिया से 8, रायपुर से 10, महेशपुर से 13, भमरैली से 11 उम्मीदवारों का पर्चा सही पाया गया. बीडीओ ने बताया कि शनिवार को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों को प्रतीक चिहन प्रदान किया जायेगा. उन्होने कहा कि प्रखंड के सभी 6 पंचायत के लिए सरपंच, पंचायत समिति सदस्य के आठ पद के लिए तथा वार्ड सदस्य व पंच सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों के पर्चे को जाँच की गई. इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिाकरी सह सीओ निरंजन कुमार मिश्र, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version