सीओ की गाड़ी ने बाइक में मारी ठोकर, दो जख्मी
सीताराम चमरिया कॉलेज के समीप हुई दुर्घटना कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के सीताराम चमरिया कॉलेज के समीप कुरसेला सीओ की गाड़ी से एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर लग गयी. इससे बाइक चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से घायल को सदर अस्पताल […]
सीताराम चमरिया कॉलेज के समीप हुई दुर्घटना
कटिहार : शहर के सहायक थाना क्षेत्र के सीताराम चमरिया कॉलेज के समीप कुरसेला सीओ की गाड़ी से एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर लग गयी. इससे बाइक चालक व उसके पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के मदद से घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक उसे रेफर कर दिया.
सूचना मिलते ही सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व सीओ की गाड़ी को जब्त कर लिया. बरारी थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी मो अयूब पिता अब्दूल सद्दाम अपने एक सहयोगी मो शफीक के साथ कटिहार आये थे.
अयूब सीताराम चमरिया कॉलेज के मार्ग से मुख्य रोड कटिहार – गेड़ाबाड़ी मार्ग पर जैसे ही अपनी बाइक चढ़ाये, गेड़ाबाड़ी से कटिहार की ओर आ रही सीओ की गाड़ी ने उसमें टक्कर मार दी. इसमें अयूब व उसके सहयोगी शफीक गंभीर रूप से घायल हो गये. चालक दिनेश प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.