जगह-जगह से निकली शोभायात्रा
जिले में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, किया ध्वजारोहण रामनवमी को लेकर विभिन्न भक्ति संगठनों द्वारा शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गयी. बजरंग दल द्वारा तीनगछिया से शोभायात्रा निकाली गयी, जो नया टोला, शिवमंदिर चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होकर पूरे शहर का भ्रमण की. यज्ञशाला समिति मानस मंडल के महिला व पुरुषों ने […]
जिले में धूमधाम से मनायी गयी रामनवमी, किया ध्वजारोहण
रामनवमी को लेकर विभिन्न भक्ति संगठनों द्वारा शोभायात्रा पूरे शहर में निकाली गयी. बजरंग दल द्वारा तीनगछिया से शोभायात्रा निकाली गयी, जो नया टोला, शिवमंदिर चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होकर पूरे शहर का भ्रमण की. यज्ञशाला समिति मानस मंडल के महिला व पुरुषों ने झंडे व पताका के साथ शहर का भ्रमण किया.
कटिहार : पूरे जिले में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस कड़ी में शहर के श्री यज्ञशाला समिति मानस मंडल के तत्वावधान में रामनवमी उत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर में सामूहिक सुंदर कांड पाठ किया गया. पाठ योग परिवार के गोविंद गिरी की टीम ने किया.
इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. फिर शोभायात्रा झंडे व पताका और गाजे बाजे के साथ निकाली गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष जय प्रकाश महतो, नरेश शर्मा, गोविंद गिरी, मनीष कुमार, भागीरथ अग्रवाल, राजू साह, शंभु अग्रवाल, रामजी साह, कैलाश मिश्रा, कुमकुम, मनोज यादव, मनोज आजाद, अमर, सत्तन, संतोष चौबे, किशन अग्रवाल, सुमन जोशी, स्काउट गाइड व जिला प्रशासन का सक्रिय योगदान रहा. डहेरिया स्थित लाल बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजारोहण किया गया. 72 घंटे का अष्टजाम भी शुरू हो गया. इससे पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजूर खान, शंकर सिंह, फूलेश्वर पासवान, सुबोध सिंह, नंद लाल पासवान, मुन्ना राजपाल इत्यादि लगे हुए थे.
डंडखोरा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को धूमधाम से रामनवमी मनायी गयी.इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया. पूरे अनुष्ठान के साथ रामनवमी पर्व पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया. डुमरिया में चैती दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गयी. साथ ही भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है. पंचायत चुनाव के सरगर्मी के बीच प्रत्याशी व उनके समर्थक रामनवमी में लगने वाले मेले में पहुंच रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी को लेकर उत्साह का माहौल है.
मंदिरों में सुबह से ही लगी रही भीड़
कुरसेला प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी के अवसर पर नया चौक कुरसेला स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
इस साल भी रामनवमी पर 24 घंटे का रामधुन का अष्टयाम प्रारंभ हुआ. पूजा आयोजन में सहभागी निभाने वाले व्यवसायी कृष्ण नंद चौधरी ने बताया कि शनिवार को भंडारा का अायोजन किया जायेगा. एनएच- 31 किनारे स्थित यह मंदिर स्थापना काल से जन-जन में आस्था के रूप में प्रसिद्धि पाता चला गया. नवमी पूजा पर मंदिर को साज-सज्जा से आकर्षक रूप दिया गया था. परिक्षेत्र में अन्य धार्मिक स्थानों पर पूजा और ध्वजारोहण किया गया.