दंपती को नशे की हालत में ट्रेन से उतारा, भरती

सिमरी बख्तियारपुर निवासी रंजीत सिंह व उनकी पत्नी को पुलिस ने ट्रेन से उतार अस्पताल में भरती कराया कटिहार : दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 12488 नंबर ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे एक वृद्ध दंपती को कटिहार रेलवे स्टेशन में नशे की हालत में उतारा गया. उन्हें रेलवे अस्पताल भरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 6:47 AM

सिमरी बख्तियारपुर निवासी रंजीत सिंह व उनकी पत्नी को पुलिस ने ट्रेन से उतार अस्पताल में भरती कराया

कटिहार : दिल्ली से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस 12488 नंबर ट्रेन में वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे एक वृद्ध दंपती को कटिहार रेलवे स्टेशन में नशे की हालत में उतारा गया. उन्हें रेलवे अस्पताल भरती किया गया है. दिल्ली से जोगबनी के लिए खुलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट में सफर कर रहे सिमरी बख्तियारपुर निवासी रंजीत सिंह व उनकी पत्नी नशे की हालत में कटिहार पहुंच गये. जब इसकी सूचना कामर्शियल विभाग के अधिकारी को हुई,
तो उनके निर्देश पर कामर्शियल कर्मी ने दंपती को इलाज के लिए रेलवे अस्तपाल में भरती कराया. जीआरपी को सूचना प्राप्त होते ही रेल थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के निर्देश पर पुलिस पीड़ित दंपती के पास पहुंचा. कटिहार जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाबत उनके दमाद जो कटिहार में ही रहते हैं, उन्हें सूचित अस्पताल बुला लिया गया है.
देर शाम तक यात्री का बयान दर्ज नहीं हो पाया था. वही उक्त घटना नशाखुरानी गिरोह के द्वारा दी गयी प्रतीत हो रही है. फिलहाल नशाखुरानी गिरोह ने उसे शिकार बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया अथवा नहीं यह तो बयान के बाद ही खुलासा हो पायेगा. फिलहाल रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
नशा खुरानी गिरोह का सदस्य चढ़ा रेल पुलिस के हत्थे : कटिहार किशनगंज रेल थाना पुलिस ने ठाकुरगंज के कुर्ली कोट थाने से एक नशा खुरानी गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर उसे कटिहार जीआरपी के सुपूर्द कर दिया. कटिहार जीआरपी ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि रफीक पिता दिनेश को कुर्ली कोट से ठाकुरगंज जीआरपी ने संदेहास्मद स्थिति में गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद आरोपी को किशनगंज जीआरपी के सुपूर्द कर दिया. गिरफ्तार आरोपी रफीक ने बताया कि वह पहली बार नशाखुरानी गिरोह के सदस्य के साथ काम पर निकला था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version