बेलवा में चैती दुर्गापूजा पर लगा मेला
कटिहार : कटिहार प्रखंड के कटिहार पंचायत स्थित रामनवमी दुर्गापूजा समिति बेलवा द्वारा चैती दुर्गापूजा मेला का आयोजन बेलवा स्थित दुर्गास्थान परिसर में किया गया. इस तीन दिवसीय चैती दुर्गापूजा मेला का उदघाटन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मंडल व सचिव सुदामा प्रसाद मंडल ने संयुक्त रूप से किया. इस मेले में अपेरा पार्टी, कुम्हडी […]
कटिहार : कटिहार प्रखंड के कटिहार पंचायत स्थित रामनवमी दुर्गापूजा समिति बेलवा द्वारा चैती दुर्गापूजा मेला का आयोजन बेलवा स्थित दुर्गास्थान परिसर में किया गया. इस तीन दिवसीय चैती दुर्गापूजा मेला का उदघाटन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद मंडल व सचिव सुदामा प्रसाद मंडल ने संयुक्त रूप से किया. इस मेले में अपेरा पार्टी, कुम्हडी के द्वारा नाच गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे कोषाध्यक्ष राजकिशोर यादव ने बताया कि मेला में जिले से आये विभिन्न दुकानदारो द्वारा खाने पीने की चीजो के साथ खरीदारी के लिये स्टोल भी लगाया गया है.
खासकर ग्रामीण इलाके की महिलाये खरीदारी जोरो से कर रही है. वहीं बेलवा दुर्गास्थान परिसर में हनुमान मंदिर का निर्माण बैधनाथ सिंह निषाद द्वारा कराया गया. जिसमें श्रद्धालुओ ने ध्वजारोहण के साथ पूजा अर्चना किया. इस अवसर पर सहायक कोषाध्यक्ष बिंदु भूषण मंडल, प्रदीप चौधरी, देव दास मंडल, मनीष कुमार मंडल, कन्हैया कुमार मंडल एवं ग्रामीण इलाके के सभी नवयुवक मौजूद थे.