कदवा : कदवा थाना क्षेत्र के सौनैली बाजार में कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कलेक्शन एजेंट को अपराधियों ने थ्रीनट के बट से सिर पर प्रहार कर 45 हजार रुपये लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग भी की, जिससे वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग अपनी दुकान बंद कर भागने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर कदवा पुलिस पहुंची. कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हड़ी ग्राम निवासी कोसी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कलेक्शन एजेंट सुरेश दास शनिवार को भी कलेक्शन कर रहे थे. इसी बीच आरएनडीबी उवि सोनैली के सामने बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और सुरेश दास (50) के बैग को छीनने का प्रयास करने लगे.
इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस पर अपराधियों ने हवाई फायरिंग की तथा थ्रीनट के बट से सुरेश के सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया और रुपये से भरा बैग लूट कर आराम से निकल गये. घायल सुरेश दास का इलाज स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज में कराया जा रहा है. कदवा थाना के अनि एके पांडेय ने कहा कि कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.