7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही . 52 नव उत्क्रमित मावि के भूमि सत्यापन का काम पूरा नहीं

पढ़ाई शुरू होने पर असमंजस इन स्कूलों को किया गया है उत्क्रमित शैक्षणिक सत्र 2016-17 में जिले के 52 पंचायतों में नये उच्च विद्यालय में पढ़ाई शुरू करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है. चालू शैक्षणिक सत्र में जिन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है, उनमें बारसोई प्रखंड अंतर्गत चौंदी […]

पढ़ाई शुरू होने पर असमंजस

इन स्कूलों को किया गया है उत्क्रमित
शैक्षणिक सत्र 2016-17 में जिले के 52 पंचायतों में नये उच्च विद्यालय में पढ़ाई शुरू करने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है. चालू शैक्षणिक सत्र में जिन मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है, उनमें बारसोई प्रखंड अंतर्गत चौंदी पंचायत के मवि जल कुमर, लहगरिया, कर्मपुर, कदमगाछी, धर्मपुर, चापाखोर कदवा के बिझारा, कदवा, तेतलिया,
चन्दहर, रिजवानपुर, चौनी, भर्री, निस्ता आजमनगर के सिंघौल, अमरसिंहपुर, देवगांव, जोकर, शितलमणी, गोरखपुर, मरबतपुर, दानिहां, हरनागर, खुरियाल बरारी में रौनियां, पश्चिम बाड़ी नगर, जगदीशपुर, दुर्गापुर, बिशनपुर, लक्ष्मीपुर, सिक्कट अमदाबाद में दुर्गापुर, जंगलाटाल, दक्षिण करिमुल्लापुर, मनिहारी में धुरियाही, नीमा, फतेहनगर कोढ़ा में भटवारा, बहरखाल, फुलवड़िया, मेहनाथपुर, बावनगंज, सिमरिया उत्तर, बिनोदपुर, बांसगढ़ा, विशुनपुर प्राणपुर में गौरीपुर, पथरवार बलरामपुर में लुत्तीपुर कटिहार में भंवारा, दलन पश्चिम पंचायत के एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय किया गया है.
इन विद्यालयों में चालू शैक्षणिक सत्र से ही नौंवी कक्षा की पढ़ाई प्रारंभ की जानी है. लेकिन मामला अबतक भूमि सत्यापन के पेंच फंसा हुआ है.
चालू वर्ष में 52 पंचायतों में मवि को उत्क्रमित कर उवि बनाया गया है. इन विद्यालयों में जमीन उपलब्धता का सत्यापन किया जा रहा है. भूमि सत्यापन के बाद प्रस्तावित विद्यालय में उवि की पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. भूमि सत्यापन की जिम्मेदारी बीइओ को दी गयी है, लेकिन बीइओ इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं.
इससे इस सत्र में पढ़ाई शुरू होने पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.
कटिहार : उच्च विद्यालय की स्थापना को लेकर राज्य सरकार के संकल्प के तहत चालू शैक्षणिक सत्र यानी 2016-17 में जिले की 52 पंचायतों में उच्च विद्यालयों के स्थापना की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है. राज्य सरकार ने सीमित पंचायत के एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कर इसका रास्ता साफ किया है.
विभागीय सूत्रों की मानें तो इसी सत्र में पढ़ाई भी प्रारंभ होने वाली है. दरअसल उच्च विद्यालय में ही पंचायतों में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने की प्रक्रिया वर्ष 2010-11 से शुरू हुई. अबतक इस जिले में 85 पंचायतों में मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित किया गया है. इन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र भी प्रारंभ कर दिया गया है. चालू वर्ष में 52 पंचायतों में मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उवि बनाया गया है, लेकिन उन विद्यालयों में जमीन उपलब्धता के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है.
भूमि सत्यापन के बाद प्रस्तावित विद्यालय में उवि की पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. भूमि सत्यापन की जिम्मेदारी संबंधित बीइओ को दी गयी है, जबकि बीइओ इस मामले में उदासीन हैं. सूत्रों की मानें, तो बीइओ की उदासीनता की वजह से चालू शैक्षणिक सत्र में नव उत्क्रमित उवि में सत्र प्रारंभ का मामला अधर में लटक सकता है. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 238 पंचायत है. अधिकांश पंचायतों में उच्च विद्यालय नहीं रहने की वजह से स्थानीय बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाई होती रही है.
इसी कठिनाई को देखते हुए राज्य सरकार ने आरएमएसए के तहत मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित की जाने की प्रक्रिया शुरू की है. प्रभात खबर ने शैक्षणिक सत्र 2016-17 के प्रारंभ होने के 15 दिन बाद इस मामले की पड़ताल की तो यह बात सामने आयी कि विभागीय उदासीनता की वजह से सरकार के संकल्प को झटका लग रहा है. यानी नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में सत्र प्रारंभ होने का मामला अधर में लटक सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें